Add To collaction

कहानी--एक खोजी


क्रिस्टोफर कोलंबस --एक खोजी नाविक

 क्रिस्टोफर कोलंबस को कौन नहीं जानता।

 क्रिस्टोफर कोलंबस एक मशहूर  खोजयात्री थे  जिन्होंने नई दुनिया यानि अमेरिका की खोज की।

 आइए जानते हैं उनके बारे मेंः

महान क्रिस्टोफर कोलंबस का जन्म सन 1451 ई. में जिनेवा में हुआ था।
 पेशे से उनके पिता एक न जुलाहा थे।
 वह अपने पिता के साथ काम में मदद करते थे।उनके अपने दो  भाई भी थे ।

उन्हें धीरे-धीरे समुद्री यात्राओं में रुझान आने लगा था। उन दिनों व्यापार का एक विकल्प था ।
समुद्र यात्रा लेकिन लोग ज्यादा दूर तक नहीं जाते थे ।
व्यापार के सिलसिले में उन्होंने दुनिया के कई देशों की यात्रा की ।
इन यात्राओं के कारण उन्हें समुद्र का ज्ञान काफी बढ़ गया था ।
उन दिनों विदेश में भारत के प्रति लोगों का यह विचार था कि भारत में व्यापार का एक बहुत ही अच्छा विकल्प है ।
इसलिए संत कोलंबस भी भारत आना चाहते थे।
 उन्होंने अपनी इच्छा पुर्तगाल के राजा जॉन द्वितीय के सामने व्यक्त की।
 लेकिन जान द्वितीय ने उनकी इच्छा को सिरे से खारिज कर दिया।
 उन्होंने कहा कि भारत तक कोई पहुंच ही नहीं सकता ।

निराश होकर कोलंबस स्पेन चले गए।
 स्पेन में उनके समुद्र खोज अभियान इच्छा का विकास हुआ।

  एक खोजी नाविक के रूप में उन्होंने 3 अगस्त 1492 ई. से  भारत खोज यात्रा प्रारंभ की ।

6 सितंबर 1492 से में अफ्रीका के तट पर पहुंचे।

 उसके बाद लगातार समुद्र के बीच रहने पर वह अपने दोस्तों और अन्य नाविकों की उपेक्षा और नाराजगी का शिकार भी रहे ।

सभी ने उन्हें वापस लौटने की सलाह दी लेकिन कोलंबस को अपने आप पर भरोसा था इसलिए उन्होंने सब को मना लिया।
 कुछ दिन और रुकने के लिए ।
जहाज पर चलते उन्हें महीनों बीत गए थे।

10 अक्टूबर1492ई. को उन्हें आसमान में उड़ती चिड़िया दिखाइ दी।

तब उन्होंने अपने जहाज को उड़ती चिड़िया की दिशा में मोड़वा दिया।

 उसके बाद 12 अक्टूबर 1492 को वह अमेरिकी द्वीप में पहुंचे ।

उन्हें यह पता नहीं था कि या भारत न होकर  अमेरिका है ।

उन्होंने  मरते दम तक अमेरिका को भारत ही समझा था ।
भारत समझने की गलतफहमी में उन्होंने अमेरिका का नाम दिया --इंडीज।

कुछ दिनों  तक वहां रुकने के बाद उन्होंने अपने 40 दोस्तों को अमेरिका के बहामास देश में छोड़ दिया और स्पेन  लौट गया ।

वहां के राजा को उन्होंने बताया तो राजा ने उन्हें उसे बहुत सारे उपहार दिए और उन सारी डिस्कवर किए हुए देशों का गवर्नर बना दिया।

 इसके बाद मरने तक उन्होंने अमेरिका की चार यात्राएं की पहली यात्रा थी 2 अगस्त 1492 से 15 मार्च  1493 

और अंतिम यात्रा की 9 मई 1502 से लेकर नंबर 1504 
1506 ई. में उनकी मौत हो गई ।

क्रिस्टोफर कोलंबस को एक महान खोज कर्ता के रूप में हजारों साल तक  लोग याद करेंगे ।

***
सीमा..✍️💕
©®
दैनिक प्रतियोगिता

   19
8 Comments

Badhiya 💐👏

Reply

Pankaj Pandey

19-Aug-2022 07:49 AM

Bahut achhi rachana

Reply

Mohammed urooj khan

18-Aug-2022 11:24 AM

बहुत सुन्दर और मेहत्त्व पूर्ण जानकारी वो भी सनो के साथ बहुत खूब mam 👌👌👌👌

Reply