लेखनी कहानी -22-Aug-2022अनोखी तीज
प्रतियोगिता हेतु
अनोखी तीज
रश्मि बहुत खुश थी, उसकी मां का फोन आया था... कि कल पिताजी उसके लिए तीज व्रत का सारा सामान लेकर आ रहे हैं। रश्मि मां की बात सुनकर फूली नहीं समा रही थी। शादी के बाद उसका यह पहला तीज का त्योहार था। रश्मि अपने पति के साथ नौकरी पर रहती थी, ससुराल उसका दूर था। मन में सपने संजोए रश्मि भी तीज के त्योहार का इंतजार कर रही थी। और जैसा कि मां ने बताया.... अपने पिताजी का इंतजार कर रही थी, अगले ही दिन पिताजी रश्मि के घर पहुंचे। पिताजी को देख रश्मि उनके गले लग गई। फिर पिताजी के लिए चाय नाश्ता बना कर लाई। चाय पीने के बाद पिताजी ने मां का दिया हुआ सारा सामान अपनी बेटी की गोद में रख दिया। रश्मि बहुत खुश थी, अपनी बेटी को खुश देख कर वह भी बहुत खुश हुए। सामान अंदर रखकर पिताजी के लिए खाना परोसने रसोई में गई, पिताजी को खाना खिलाया। खाना खाने के बाद पिताजी ने कहा...… कि मैं अब निकलूंगा। तो रश्मि ने कहा- रुक जाइए, राज से मिलकर कल सुबह चले जाइएगा। रश्मि के बहुत रोकने पर पिताजी दामाद जी से मिलने के लिए रूक गये। और शाम को जब राज घर आया तो दामाद जी को देख कर पिताजी बहुत खुश हुए,अगली सुबह पिताजी अपने घर रवाना हो गए।
राज के आफिस जाने के बाद रश्मि पिताजी द्वारा लाया हुआ सामान देखते-देखते ख्यालों में खो गई, कि हाथों पर मेहंदी लगाएगी, श्रंगार करेगी और व्रत रख पूजा पाठ करेगी। तभी फोन की घंटी बजती है।
और रश्मि का ध्यान भंग होता है, और वह फोन उठाती है।
सासु मां को फोन पर प्रणाम करती है,सासु मां सदा सुहागन रहने का आशीष देकर रश्मि को तीज का व्रत रखने के लिए मना कर देती है।
रश्मि अपने मन को मार, उनकी बातों को सर आंखों पर रख व्रत तो नहीं रही। पर बहुत उदास हो गई।अगले दिन सभी सहेलियों के स्टे्टस देख-देखकर और भी दुखी हो रही थी, कि अचानक राज हाथ में उपहार लिए घर में प्रवेश किए।
और रश्मि को तीज का उपहार भेंट कर अच्छे से तैयार होने को कह, खुद भी तैयार हो गये। रश्मि के तैयार हो जाने पर राज ने अपने हाथों से उसके बालों में गजरा लगाकर रश्मि को सुहागन होने की खुशी का अनुभव कराया। बाहर घुमाने ले गया, खाना खिलाया और नये तरीके से तीज का उत्सव मनाया। अपने पिया की पहली तीज रश्मि को आज भी याद है।
अलका गुप्ता 'प्रियदर्शिनी'
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
स्व रचित मौलिक व अप्रकाशित
@सर्वाधिकार सुरक्षित।
Chetna swrnkar
24-Aug-2022 12:38 PM
Very nice
Reply
Alka jain
23-Aug-2022 04:59 PM
बेहतरीन
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
23-Aug-2022 04:02 PM
Sundar rachna 👍
Reply