Ritesh Pandey

Add To collaction

आजाद नहीं आजादी!

आजाद नहीं अभी आजादी! 

बच्चों की आजादी बंद है बड़ों के अहंकार मे
बंद है औरतों की आजादी पुरुषसत्ता की कैद मे 
बंद है मासूमों की आजादी चिड़ियाघरों के जेब मे
बंद है मुर्गो, बकरों, गायों की आजादी मूढो के स्वाद मे
आजाद नहीं अभी आजादी! 
बंद है इमानदारों की आजादी बेईमानों के ईमान मे
बंद है युवाओं की दृष्टि की आजादी सोशल मीडिया के चकाचौंध मे
बंद है प्रश्न करने की आजादी धर्मों के पाखंड मे
बंद है उन्मुक्त जीने की आजादी समाज की उसुलों मे
बंद है सोचने की आजादी रूढ़ियों की मोह मे
आजाद नहीं अभी आजादी! 
बंद है खरबों सफ़ेद कुर्तों के काले धन स्विस बैंको मे 
बंद है जनता के सपने नेताओं के महलों मे
बंद है वनों और शुद्ध हवाओं की आजादी कुछ पूंजीपतियों के विकास मे
बंद है प्रधान सेवक की गुणवत्ता अंधभक्तों की सेवा मे
बंद है मानसिक मुक्त विचार फिर भी आजादी मुबारक़ हो बार बार
आजाद नहीं अभी आजादी! 



~ रितेश पांडेय
@riteshpandey_10

   24
17 Comments

Mithi . S

26-Aug-2022 02:56 PM

Nice

Reply

Ajay Tiwari

25-Aug-2022 05:40 PM

Nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

25-Aug-2022 03:54 PM

बेहतरीन

Reply