कुछ रंग होते हैं!
कुछ रंग होते हैं, खूबसूरत से
मिलता है रंग जिनका, तेरी सूरत से
तेरी चाहतों में, खोया हूँ राहों में
रातें ढल रही हैं अब, हसीं मूरत से
मिलते हुए, कई दीवारों से
कैद कर रही है दिल को मेरे
थोड़े सुकूँ के पल मिलते हैं साथ जो
दूर मुझसे कर रही है, मुश्किल मेरे
उलझा हुआ हूँ, जो भी हूँ तेरा हूँ
कर दिया है मैंने, मेरा फैसला
लाख संभाला है, ये पगला न माना
मान लिया है तुझको, मंजिल मेरा।
कुछ ख़्वाब सजें हैं, उनमें चेहरा तेरा
मिलता है चेहरा, जो मेरे ख्वाबो से
कुछ चाहत बढ़ी है, बढ़ी चाहतों से
मिलते हो तुम मेरे, हर अफसाने में।
कुछ रंग होते हैं, खूबसूरत से
मिलता है रंग जिनका, तेरी सूरत से
तेरी चाहतों में, खोया हूँ राहों में
रातें ढल रही हैं अब, हसीं मूरत से।
#MJ