हिन्दी दिवस प्रतियोगिता - शिक्षा दीप जलेगा घर-घर 04-Sep-2022
शिक्षक प्रेरणा गीत"
"शिक्षा दीप जलेगा घर-घर"
शिक्षा दीप जलेगा घर-घर, हर शिक्षक का नारा है l
आलोकित होगा हर आंगन, फैले जग उजियारा है l
1.देंगे अपना परिचय हम सब, कर्मशीलता अपना मान ।
ज्ञान बांट कर हर बालक को,
होगा एक नया संधान ।
मात-पिता भेजें बच्चों को,
विद्यालय ये न्यारा है ।
2.विद्या की महिमा को जानो, स
संस्कारी गुणवान बनो ।
नाम करो जग में तुम रोशन,
ऐसी अपनी राह चुनो ।
जिसने भी यह जतन किया है, अंधियारा भी हारा है ।
3.मूल्यवान ये वक्त तुम्हारा,
इसको नहीं गँवाना है ।
प्रतिदिन करना अध्ययन बच्चों,
वक्त न वापस आना है।
है आशीष गुरु का तुम पर,
बनना सबका सहारा है ।
# हिन्दी दिवस प्रतियोगिता
© रचनाकार
डॉ. दीप्ति गौड़ "दीप"
शिक्षाविद् एवम् कवयित्री
ग्वालियर मध्यप्रदेश भारत
सर्वांगीण दक्षता हेतू राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की ओर से भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति महामहिम स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक,विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित
Suryansh
16-Sep-2022 08:33 PM
बहुत ही उम्दा और सशक्त रचना
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
06-Sep-2022 12:40 AM
Achha likha hai 💐
Reply
shweta soni
05-Sep-2022 03:54 PM
Behtarin
Reply