Add To collaction

मैं जान से भी ज्यादा तुम्हें चाहती हूं

आम का स्वाद बहुत ही मीठा और स्वादिष्ट होता है और यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही लाभदायक होता है इसके विपरीत करेला बहुत ही कड़वा होता है फिर भी यह आम के मुकाबले हमारे स्वास्थ्य के लिए कई गुना लाभदायक है यह बात हमारे काम की इसलिए है क्योंकि हमने आम के चक्कर में पड़कर करेले को छोड़ दिया है जो सिर्फ जीभ के लिए भी शायद भयंकर हो सकता है क्योंकि जीभ करेले को चख कर कहे कि यह तो बहुत ही कड़वा है और अगले दिन जीभ कहे की स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है तो जीभ को झूठा कहा जा सकता है।
ठीक  ऐसा ही हो गया है आज हमारा देश जो करेले के गुणों को जानता तो है पर उसे आम के मिठास की आदत हो गई है और अपनी चटोरी जुबान के लालच में करेले को भूल गया है और पश्चिम के देश करेले को हम से भी बेहतर जानते हैं पर वह कभी उसे बेहतर बताते नहीं क्योंकि उन्होंने कहा कि हां करेला आम से बेहतर है तो हमें अपने आप पर विश्वास आ जाएगा क्योंकि इसकी खोज हमने नहीं हमारे पूर्वजों ने की है सच कहूं तो पश्चिम वालों ने पूरी दुनिया में ऐसा जादू उड़ा रखा है कि संसार का सारा विज्ञान उनका और सारा अज्ञान हमारा
और यह सच भी है कि हमें तो राम अल्लाह मंदिर मस्जिद बीजेपी कांग्रेस क्रिकेट फिल्में फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ज़ी न्यूज़ आज तक दैनिक भास्कर नई दुनिया पत्रिका इन सब ने ऐसा जकड़ रखा है कि हम कभी इन से बाहर आ ही नहीं पाते हैं और जो इन से बाहर निकल कर बात करता है उसे हम पागल समझते हैं अगर कोई हमसे कहे की इस संसार की सबसे बड़ी साइंस बुक गीता है तो इस बात को मानने वाले तो कहीं मिल जाएंगे पर इसका पालन करने वाले बहुत कम लोग मिलेंगे और अगर इसी बात को पश्चिम के देश मान लें तो पूरा विश्व राजी हो जाएगा क्योंकि आज सारा विश्व पश्चिम को देख रहा है उनकी आधुनिक नवीनता को देख रहा है और उसका अनुसरण कर रहा है जिसमें हमारा देश भी शामिल है मतलब हम भी शामिल हैं

लोग कहते हैं मैं बड़ी कड़वी बातें करता हूं अब क्या बताऊं नीम के पेड़ के नीचे घर है मेरा

इसीलिए मुझे नीम पसंद है और करेला भी

#chetanshrikrishna

   32
23 Comments

Wahhh उम्दा

Reply

Suryansh

08-Sep-2022 10:49 PM

लाजवाब लाजवाब

Reply

Abeer

08-Sep-2022 04:03 PM

Behtarin rachana

Reply