Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - तुम्हारे नाम

तुम्हारे नाम



तुम्हें गीतों में अपने शामिल कर लिया है,

जीवन के मधुर संगीत में घोल लिया है

लय और ताल के संगम से,

एक खूबसूरत धुन का निर्माण किया है,


बजते हुए साजों के बीच, निकलते हुए सुरों में,

हमने तुम्हें, दिल के करीब महसूस किया है,
खामोशियां फैल रही थी चारों ओर,

तुम्हारी मीठी आवाज़ ने उसे भर दिया है,


गीत ये बन जाएगा, मेरी जिंदगी का फ़साना,

कुछ इस कदर तुझे गुनगुना लिया है,
तुम मानो या अब ना मानो,

मैंने ये जीवन तुम्हारे नाम कर दिया है।।


प्रियंका वर्मा
13/9/22

   22
10 Comments

Abhinav ji

14-Sep-2022 08:40 AM

Very nice

Reply

Punam verma

14-Sep-2022 07:53 AM

Very nice

Reply

अहा Kya बात है लाजवाब लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply