V.S Awasthi

Add To collaction

धर्म




धर्म पे चल कर कर्म किये जा
सबका होगा कल्याण
मानव धर्म निभाता जा तू
ईश्वर देगा वरदान
ईश्वर सब कुछ देख रहा
मानव मत कर अभिमान
अवनी पर सभी समान जीव हैं
तू सबका कर सम्मान
कोई बड़ा ना कोई छोटा
सब हैं एक समान
ईश्वर को तो सभी हैं प्यारे
क्या पशु क्या इन्सान
धन वैभव का अहम छोड़ कर
तू सबका कर सम्मान
तू मानव होने का बन्दे 
मत कर इतना अभिमान

कवि विद्या शंकर अवस्थी पथिक कल्यानपुर कानपुर

   18
4 Comments

बहुत बहुत सुन्दर

Reply

Achha likha hai 💐

Reply

Gunjan Kamal

14-Sep-2022 02:59 PM

बेहतरीन

Reply