Sunita gupta

Add To collaction

Kavita

सरस्वती मां तुम्हे मै मनाती रहूं।
//////////////////////////////////
सरस्वती मां तुम्हे मै मनाती रहूं।
जब तलक हूं तेरे गीत गाती रहूं। 

कर में पुस्तक तुम्हारे सदा शोभिती।
वीणा वादन से संसार मन मोहिती ।
हंस की कर सवारी मां आ जाइये,
थाल ले आरती  बाट हूं जोहिती । 

मन मिलन के लिए मुस्कुराती रहूं।
जब तलक हूं तेरे गीत गाती रहूं। 

तुम मिली न तो संसार बेकार है।
बिन तुम्हारे मिले,जीत भी हार है।
शक्तिसंपन्न हो जाऊँ पर तुम नही,
मां तेरे बिन मिला सार,बेसार है। 

ज्ञान के दीप मन मे जगाती रहूं।
जब तलक हूं तेरे गात गाती रहूं। 

मां तुम्हारी कृपा कोर मिलती रहे।
मन मिलन की लगन मां झलकती रहे।
कष्ट आऐ सहन शक्ति मां दीजिए, 
मां"सुनीता"ये संकट को हंसकर सहे। 

कष्ट पा मन को धीरज बंघाती रहूं।
जब तलक हूं तेरे गीत गाता रहूं। 

सुनीता गुप्ता कानपुर उत्तर प्रदेश

   10
1 Comments

Bahut khoob 💐👍

Reply