Add To collaction

यकीं रख!

माना कि तेरे कदम लड़खड़ा रहें हैं मगर यकीं रख
जीत तय है, हो हौसला बुलंद गर, तू बस यकीं रख।

ये हार जीत तो दो हिस्से हैं, एक ही सिक्के के किस्से हैं
हार भी तुझसे हार जायेगी एक दिन, दिल में यकीं रख।

मौसमी फूलों के पीछे मत भाग, झड़ जायेंगे इक दिन
कांटे चुभे तो भी चलता रह, मिलेगी मंजिल यकीं रख।

मिलेंगे कभी गमों के गहरे गड्ढे तो कभी दुखों का पहाड़ टूटेगा
चलता चल पथिक अपने सहारे, मिलेंगे पदचिन्ह यकीं रख।

सुन "मन"  मन के हारे है, और मन के जीते जीत 
मिलेगी सुकून भरी तुझे जीत की डगर, यकीं रख।


#MJ
#प्रतियोगिता 

   7
8 Comments

Ashutosh Malviya

20-Aug-2021 11:01 AM

Bahut badhiya likha hai 🙏👏👏👏

Reply

Bahut shukriya bhaiya ❤️

Reply

Niraj Pandey

20-Aug-2021 05:11 AM

वाह बहुत खूब👌

Reply

Dhanyawad

Reply

Renu Singh"Radhe "

20-Aug-2021 03:27 AM

बहुत खूब

Reply

Bahut shukriya

Reply