Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - प्रेम का अस्तित्व

प्रेम का अस्तित्व


इस दुनिया का अस्तित्व, प्रेम से ही जुड़ा हुआ,
प्रकृति का आधार, प्रेम से ही सम्पूर्ण हुआ,
प्रकृति और परमात्मा के बीच, इस गहरे रिश्ते से ही,
हम सब का जीवन, परिपूर्ण हुआ,

बिना प्रेम, जीवन में मिठास नही  होती,
फिर शायद किसी को किसी की जरूरत कहां होती,
जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए ही,
इस अहसास का निर्माण हुआ,
इस दुनिया का अस्तित्व प्रेम से ही जुड़ा हुआ।।


प्रियंका वर्मा
20/9/22

   16
11 Comments

Pratikhya Priyadarshini

22-Sep-2022 12:31 PM

Bahut khoob 💐👍

Reply

Priyanka Verma

21-Sep-2022 11:56 AM

आप सभी का हार्दिक आभार 🙏💐💐💐💐🧁🎊🎉🎉😊😊

Reply

Punam verma

21-Sep-2022 08:37 AM

Nice

Reply