Sunita gupta

Add To collaction

हिंदी

🕉️🕉️   हिन्दी   🕉️🕉️

हिन्दी कभी देश में हुई लाचार नहीं ।
जो सम्मान ना दे ऐसा कोई परिवार नहीं ।।

जब हम एक दिन हिन्दी दिवस मनाते हैं ।
 राजभाषा को जग में दीन हीन ठहराते हैं ।।

जब स्कूलों दफ्तरों सब जगह प्यार अन्ग्रेजी हो ।
उनके बच्चे बाबू अफसर सब डंगरेजी हों ।।

समान स्कूल हों और सब हिन्दी को पढे ।
तो देश जातियों में भाईचारा क्यूं ना बढे ।।

हर जिला में हिन्दी विकास के दफ्तर खोले हैं ।
क्या करते वो साल भर कुच्छ नहीं वो बोले हैं ।।

कोर्ट में उर्दू अपनी जड़ें कबसे वो जमाये है ।
पुलिस कार्य में भी उर्दू मन्द मन्द मुस्काये है ।।

दक्षिण में आज भी वो अन्ग्रेजी को ही बोले है ।
आज तक उन्होंने हिन्दी के क ख नहीं तोले हैं ।।

कमजोर नेता और डंगरेजी अफसर बैठे हैं ।
इंग्लिश इंग्लिश के लिये हर पल बडे ऐंठे हैं ।।

सत्तर फीसदी की भाषा हिन्दी का सम्मान करो ।
दोगले अफसर नेताओं का तुरंत चालान करो ।।

सुनीता गुप्ता कानपुर 

   14
5 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply

Achha likha hai 💐

Reply

Raziya bano

20-Sep-2022 09:06 PM

Right

Reply