हिन्दी दिवस प्रतियोगिता - नया इतिहास लिख रही अयोध्या 20-Sep-2022
#हिन्दी दिवस प्रतियोगिता
शीर्षक "नया इतिहास
लिख रही अयोध्या ।
इक्कीसवीं सदी में नया इतिहास,
लिख रही अयोध्या ।
अपने प्रभु श्री राम को पाकर
हर्षित हो रही अयोध्या ।
हो रही फिर से प्रभु के,
राजतिलक की तैयारी
स्वागत को फिर से पलकें,
बिछाए है अयोध्या ।
दसों दिशाओं में गूंज रहे हैं,
ढोल और मृदंग ।
पुष्प वृष्टि कर रहे हैं सुरपति
देवों के संग ।
मानो फिर से आ गया हो सतयुग,
श्रीराम की भक्ति में लीन,
हो रही अयोध्या ।
प्रणाम है बारंबार श्रीराम को,
विराजेंगे अपने आंगन ।
प्रणाम है उस सरयू नदी को,
गंगा जी जो पतित पावन ।
वही मधुमास वही वसंत ऋतु सी,
सावन भादो में प्रतीत
हो रही है अयोध्या ।
© रचनाकार
डॉ. दीप्ति गौड़ "दीप"
शिक्षाविद् एवम् कवयित्री
ग्वालियर मध्यप्रदेश भारत
सर्वांगीण दक्षता हेतू राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली की ओर से भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति महामहिम स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक,विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक के रूप में राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित
Shashank मणि Yadava 'सनम'
25-Sep-2022 05:44 PM
Wahhhh wahhhh बहुत ही खूबसूरत रचना
Reply
Gunjan Kamal
22-Sep-2022 02:54 PM
बेहतरीन
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
22-Sep-2022 01:13 AM
Achha likha hai 💐
Reply