Sunita gupta

Add To collaction

हिंदी दिवस प्रतियोगिता ,राम भक्त हनुमान

हिंदी दिवस प्रतियोगिता no 20
+++++++++++++++++++
नमन मां शारदे 🙏🙏
नमन मंच 🙏🙏
विषय- रामभक्त वीर हनुमान

हे! अंजनी सुत मारुति नंदन,
तुम्हें बारंबार प्रणाम है,
कलयुग के देवा आन हरो पीड़ा,
मैं हर पल तेरा ध्यान धरूं।

निज बाल रूप में हनुमंता,
तुमने रवि को था भक्ष लियो,
सीता मैया का पता लगा,
प्रभु राम की चिंता दूर कियो।

बल बुद्धि विद्या के दाता हो,
भक्तों के भाग्य विधाता हो,
भक्तों की पीड़ा हर लेते,
संकटमोचन कहलाते हो।

सुनीता करती तुमको वंदन,
यह प्रणाम मेरा स्वीकार करो,
हे! कृपानिधाना अतिबलवाना,
प्रभु दरश दिखा मेरा मान धरो।
सुनीता गुप्ता कानपुर ।

   12
7 Comments

Gunjan Kamal

22-Sep-2022 02:46 PM

शानदार

Reply

बहुत ही भावनात्मक अभिव्यक्ति,,,,

Reply

Swati chourasia

20-Sep-2022 09:54 PM

बहुत खूब 👌

Reply