चूड़ियां
सादर नमन मंच को 🙏🏽🙏🏽
/////////////////////
शीर्षक ,,,,कंगन ,चूड़ियां
//////////////////////////
चूड़ियां हर स्त्री के हाथों की शोभा है ,
इन चूड़ियों को पहनकर अपनी ,
पहचान बनाई है।
देश की प्रत्येक नारी महान कहलाई है।
इसने भारत की संस्कृति झलकाई हैं।
हर त्योहारों पर चूड़ियों का बहुत ,
महत्व होता है ।
चूड़ियों के आदान प्रदान से भी खुशहाली छाई हैं ,हर नारी ने
भारत की संस्कृति झलकाई है ।
खनकती चूड़ियों ने नवेली दुल्हन
संग शादी रचाई हैं।
कोई भी नारी अपने हाथों से ,
चूड़ियों को उतरने न देना ।
नही तो इसने शांति गंवाई है ।
चूड़ियां हर नारी के लिय फलदाई हैं ।
हर नारी ने अपनी पहचान बनाई है ।
भारत देश की संस्कृति झलकाई हैं ।
स्वरचित ,,सुनीता गुप्ता कानपुर ।
Pratikhya Priyadarshini
25-Sep-2022 12:47 AM
Bahut khoob 💐👍
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
24-Sep-2022 12:49 AM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply
Swati chourasia
23-Sep-2022 03:31 PM
बहुत खूब 👌👌
Reply