Pyar ka ahsas
प्यार इक अहसास है,ये कोई तीन हर्फ नहीं,
है ये इक जज़्बात जो लफ्जों में हो बयां नहीं।
दिल में अगर प्यार है, निगाहों से बयां कर दो,
वो ग़र शर्मा जाते हैं, तुम ही कुछ पहल कर दो।
प्यार मिल जाने पर इस, दिल को धड़कने दो,
दिल अगर बेताब हो, इस बेताबी। को बढ़ने दो।
प्यार सौन्दर्य है उसे,किसी आईने की ज़रूरत नहीं,
दिल किसी श्यामा पे फ़िदा है, श्वेता भायेगी नही।
प्यार की तारीफ़ क्या,वो इक चेहरे पर फ़िदा होता है,
महब़ूब की नश़ीली आंखों के, नश़े पे कुर्बां होता है।
इक़रारे इश्क होने पर, उसे शिद्दत से निभाना सीखो,
प्यार में ज़ी तो सभी लेते हैं,हद से गुज़र जाना सीखो।
❤️❤️❤️❤️🌲🌷🌷🌷🌷🌲❤️❤️❤️❤️❤️
स्नेहलता पाण्डेय"स्नेह'
नई दिल्ली
Sanjay Ni_ra_la
30-Aug-2021 01:14 AM
लाजवाब बहुत उम्दा बेह्तरीन
Reply
Shilpa modi
21-Aug-2021 03:19 PM
बहुत बढिया
Reply
Swati chourasia
21-Aug-2021 02:57 PM
Very nice
Reply