Sunita gupta

Add To collaction

मोबाइल फोन

मोबाइल फोन
////////////////////////
मोबाइल फोन आज के समय 
की सबसे जरूरत बन गई है ।
+++++++++++++++++++
इस मोबाइल ने सबको जीने की 
कला सिखाई है मन को शांति दी है।
+++++++++++++++++++++(
इससे सभी से वीडियो चैट की जा सकती है,मन  मग्न हो जाता है ।
++++++++++++++++++++
इससे देश विदेश मे भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है ,मन हर्षित होता ।
++++++++++++++++++++++
मोबाइल मदद करता  है बखूबी 
सारे क्रिया कलाप की विद्या है ।
++++++++++++++++++++++
ऑन लाइन की क्रिया निभाता मोबाइल,किसी को न परेशां करता।
++++++++++++++++++++++
पर इससे लाभ हानि दोनो ही होते है,
साइबर क्राइम का खतरा बड़ा है 
++++++++++++++++++++++
मै ,,सरिता,, कहती सावधानी इसमें
बरतें,जीवन को खुशहाल बनाए।
+++++++++++++++++++++
सुनीता गुप्ता ,सरिता,, कानपुर

   14
8 Comments

Pratikhya Priyadarshini

26-Sep-2022 11:39 PM

Bahut khoob 🙏🌺

Reply

Sachin dev

26-Sep-2022 08:59 PM

बहुत सुन्दर रचना

Reply