Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय लाल महात्मा

*लाल महात्मा*

2 अक्टूबर को जन्मे दो लाल,
 एक गुदड़ी का लाल तो,
 दूजा महात्मा फकीर कहलाया।
 एक ने  असहयोग आंदोलन चलाया,
 दूजे ने साथ निभाया । 
एक ने काले- गोरे का भेद मिटाया,
 दूजे ने कृषक को सम्मान दिलाया।
 एक बोला करो या मरो,
 दूजा बोला जय जवान जय किसान।
 एक ने स्वच्छता अभियान चलाया,
 दूजे ने उदात्त, निष्ठा व क्षमता का पाठ पढ़ाया ।
एक बापू कहलाया तो ,
दूजा सुपर कम्युनिस्ट कहलाया।
 एक ने खादी धोती को अपनाया,
 दूजे ने खादी कोट को अपनाया।
 एक ने पैदल मार्च किया तो ,
दूजा मीलों चलकर  पैदल स्कूल गया ।
एक ने अमीरी -गरीबी भेद मिटाया,
 दूजे ने गरीबी में संघर्ष करना सिखाया।
 एक ने हरिजन नाम दिया,
 दूजे ने लाखों लोगों संग भूखे भजन किया।
 नहीं दोनों ही कोई किसी से कमतर,
 दोनों ही है एक से  बेहतर एक।
एक को नाथूराम गोडसे ने मारा,
 दूजे की ताशकंद में रहस्यमय मौत हुई ।
दोनों ही महात्माओं को है, 
 शत -शत नमन -शत -शत नमन। 
🙏🙏🌹

सुनीता जी

   12
6 Comments

Gunjan Kamal

05-Oct-2022 06:52 PM

बहुत ही सुन्दर

Reply

Supriya Pathak

02-Oct-2022 10:32 PM

Bahut khoob 🙏🌺

Reply

Raziya bano

02-Oct-2022 09:44 PM

Shaandar

Reply