Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय ,,दिवस 9 मां सिद्धिदात्री

दिवस ,9 सिद्धिदात्री मां 
//////////////////////////
भक्तों की बिगड़ी बनाने वाली मां,मेरी सिद्धिदात्री मां,भक्तों के दुखड़े मिटाने वाली मां।

करके तपस्या मां सिद्धिदात्री कहलाई ,गौरी शिव शंकर को पाने वाली मां ।

दुष्टों को रहने देती चैन से नही ,दुष्टों को जड़ से हटाने वाली मां ।

अभिलाषा भक्तों की करती पूरी,भक्तों के भावों मे समाने वाली मां ।

क्वारी कन्या ध्याती जो माता को,मनवांछित वर को दिलाने वाली मां।

,,सरिता,,भी आई मां शरण आपकी ,भक्तों को भव पार लगाने वाली मां ।

सुनीता गुप्ता ,,सरिता,,कानपुर ।

   15
6 Comments

Khan

06-Oct-2022 11:57 PM

Bahut khoob 🙏

Reply

Bahut sundar 🌺🙏

Reply

Gunjan Kamal

05-Oct-2022 06:31 PM

बहुत खूब

Reply