Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय प्यारे बापू तुम्हे प्रणाम

प्यारे बापू तुम्हे प्रणाम
//////////////////////////
प्यारे बापू तुम्हे प्रणाम ,जग मे अमर तुम्हारा नाम ,भारत पर था संकटभारी।

फिर भी तुमने हार न मानी ,सत्य अहिंसा को अपनाया ,भारत को आजाद कराया ।

छुआ छूत को दूर भगाया,ऊंच नीच का भेद मिटाया,बना दिए बिगड़े काम ,प्यारे बापू तुम्हे प्रणाम ।

धन्य है ये पावन भूमि ,की जिसने गांधी जी जैसा सुत जन्माया,धन्य है उनके कर्तव्य ,जिसने देश महान बनाया ।

हम भारत वासी दे उन्हें आदर व सम्मान ,बापू थे सत्यवादी पुरुष महान 
बना दिए सब बिगड़े काम ,प्यारे बापू तुम्हे प्रणाम ।
सुनीता गुप्ता ,,सरिता,,कानपुर

   12
5 Comments

Khan

06-Oct-2022 11:25 PM

Bahut khoob 💐

Reply

Bahut accha likha hai 💐👍

Reply

Swati chourasia

05-Oct-2022 07:39 PM

बहुत खूब 👌👌

Reply