Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय प्यारे बापू

प्यारे बापू तुम्हे प्रणाम
//////////////////////////
प्यारे बापू तुम्हे प्रणाम ,प्यारे बापू तुम्हें प्रणाम। 
जगमे अमर तुम्हारा नाम।प्यारे बापू,,,,, 

भारत पर था संकट भारी।जब सबने थी हिम्मत हारी।
सत्य अहिंसा को अपनाकर, तुमने दुश्मन से की रारी।
भारत को आजाद कराया किया अनोखा काम।।
प्यारे बापू,,,,, 

छुआ छूत को दूर भगाया।ऊंच नीच का भेद मिटाया।
ऊंचे रखे विचार सदा ही, जीवन सादा ही अपनाया।
तुमने हार कभी न मानी ,हृदय बसाए राम।
प्यारे बापू ,,,,,, 

नाम का जगमें परचम छाया।सांसों में श्रीराम समाया।
तुम जैसे सुत को पाकर के ,माता  ने  भी गौरव पाया।
सत्य बचन पर जीवन बीता,सुरसरि'सरिता'नाम।
अविरल धार वहे 'सरिता'सी पावन पूर्ण नाम। 
प्यारे बापू,,,,,,, 

सुनीता गुप्ता 'सरिता'कानपुर

   12
5 Comments

Khan

06-Oct-2022 11:27 PM

Bahut khoob likha

Reply

Bahut khoob 💐🙏

Reply

Swati chourasia

05-Oct-2022 07:28 PM

बहुत ही सुंदर रचना 👌👌

Reply