Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय विश्वास

🙏🌹#विश्वास 🌹🙏

एक व्यक्ति की नई नई शादी हुई और वो अपनी पत्नि के साथ वापिस आ रहे थे !
.
रास्ते में वो दोनों एक बडी नदी को नाव के द्वारा पार कर रहे थे, तभी अचानक एक भयंकर तूफ़ान आ गया !
.
वो आदमी वीर था लेकिन औरत बहुत डरी हुई थी क्योंकि हालात बिल्कुल खराब थे !
.
नाव बहुत छोटी थी और तूफ़ान वास्तव में भयंकर था और दोनों किसी भी समय डूब सकते थे !
.
लेकिन वो आदमी चुपचाप, निश्चल और शान्त बैठा था जैसे कि कुछ नहीं होने वाला !
.
औरत डर के मारे कांप रही थी और वो बोली "क्या तुम्हें डर नहीं लग रहा" ये हमारे जीवन का आखरी क्षण हो सकता है !
.
ऐसा नहीं लगता कि हम दूसरे किनारे पर कभी पहुंच भी पायेंगे ! अब तो कोई चमत्कार ही हमें बचा सकता है वर्ना हमारी मौत निश्चित है !
क्या तुम्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा ? कहीं तुम पागल वागल या पत्थर वत्थर तो नहीं हो ?
.
वो आदमी खूब हँसा और एकाएक उसने म्यान से तलवार निकाल ली ?
.
औरत अब और परेशान हो गई कि वो क्या कर रहा था ?
.
तब वो उस नंगी तलवार को उस औरत की गर्दन के पास ले आया, इतना पास कि उसकी गर्दन और तलवार के बीच बिल्कुल कम फर्क बचा था क्योंकि तलवार लगभग उसकी गर्दन को छू रही थी !
.
वो अपनी पत्नि से बोला "क्या तुम्हें डर लग रहा है" ?
.
पत्नि खूब हँसी और बोली "जब तलवार तुम्हारे हाथ में है तो मुझे क्या डर" ?
.
मैं जानती हुँ कि तुम मुझे बहुत प्यार करते हो !
.
उसने तलवार वापिस म्यान में डाल दी और बोला कि "यही मेरा जवाब है" !
.
मैं जानता हुँ कि भगवान मुझे बहुत प्यार करते है और ये तूफ़ान उनके हाथ में है ! इसलिए जो भी होगा अच्छा ही होगा !
.
अगर हम बच गये तो भी अच्छा और अगर नहीं बचे तो भी अच्छा, क्योंकि सब कुछ उस परमात्मा के हाथ में है और वो कभी कुछ भी गल्त नहीं कर सकते !
वो जो भी करेंगे हमारे भले के लिए करेंगे ।
.
हमेशा विश्वास बनाये रक्खो ! "व्यक्ति को हमेशा उस परमपिता परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिये जो हमारे पूरे जीवन को बदल सकता है।

सुनीता गुप्ता कानपुर 

   15
5 Comments

Pratikhya Priyadarshini

09-Oct-2022 01:20 AM

Bahut khoob 🙏🌺

Reply

Bahut khoob 🙏🌺

Reply

Milind salve

07-Oct-2022 05:04 PM

बहुत खूब

Reply