तुझे माफ़ नही करूँगा
फ़क़त तेरी याद को मैं बर्बाद नहीं करूँगा तेरे हिस्से की मोहब्बत आबाद नही करूँगा तेरे इस तरह चले जाने से टुटा तो बहुत हूँ तोड़ कर दिल किसी को खिलाफ नही करूँगा हाँ मगर सच है मैं तुझे माफ़ नही करूँगा तुझे चाहूंगा और इस क़दर चाहूंगा कि लोग तरसेंगे तेरी दीद को,
पर कभी चाँद सा आफताब नही करूंगा हाँ मगर सच है मैं तुझे माफ़ नही करूँगा तेरी जफ़ा के क़सीदे पढ़ पढ़ कर मैं इश्क़-ओ-वफ़ा बर्बाद नही करूँगा हाँ मगर सच है मैं तुझे माफ़ नही करूँगा
Pratikhya Priyadarshini
09-Oct-2022 01:09 AM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply
Raziya bano
07-Oct-2022 10:18 PM
शानदार
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
07-Oct-2022 05:24 PM
Bahut khoob 💐👍
Reply