दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय हिंद देश का वीर जवान
🙏🙏हिंद देश का वीर जवान🙏🙏
हो चाहे बर्फीली चोटियां
या हो तपता रेगिस्तान
आठों पहर पहरा देता है
हिन्द देश का वीर जवान।
सीखा है इसने आग पर चलना
और आंधियों से टकराना
कैसी भी परिस्थितियां हों
सीखा नहीं इसने घबराना ।
रण में जब उतर जाता है
शत्रु इससे भय खाता है
दुश्मन कितना भी बलशाली हो
सहज उसका काल बन जाता है ।
जान न्योछाबर करने से भी
डरता नहीं है शेरों का शेर
इनके कारण ही सुरक्षित है
हम देशवासियोंं की शाम सबेर ।
आओ इनकी खुशहाली की
हम सब मिल अरदास करें
ताकि यूं ही सदा-सदा
ये इस देश के दुश्मनों का नाश कर।
सुनीता गुप्ता "सरिता"कानपुर
Supriya Pathak
11-Oct-2022 06:37 PM
Bahut khoob 💐👍
Reply
Suryansh
11-Oct-2022 05:36 PM
लाजवाब लाजवाब लाजवाब
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
10-Oct-2022 11:15 PM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply