दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय जय सुभाष
जय सुभाष
//////////////
आओ बच्चों तुम्हे बताए अमर कथा बलिदान की ,ईंट नींव का बना हुआ जो ऐसे वीर महान की ।
इस भारत का उपवन बना निज रक्त पसीने से सींचा ,कांटों से भी मुसकाया पर किया न शीश नीचा ।
सुन लो बच्चों अमर कथा नेता सुभाष के आन की ,ईंट नींव से बना हुआ जो ऐसे वीर महान की ।
जन जन का प्यारा था वह भारत का राजदुलारा था ,शोषित पीड़ित लोगों के जीवन का एक सहारा था ।
ध्वजा रही उन्नति उसके ही कारण हिंदुस्तान की ,आओ बच्चों तुम्हे बताए अमर कथा बलिदान की ।
गंगा की लहरे गाती हैं उनकी गौरव गाथा ,प्रेमा दर से उसके सम्मुख झुक जाता है माथा ।
सनलो बच्चौओं अमर कहानी भारत के संग्राम की ,ईंट नींव का बना हुआ जो ऐसे वीर महान की ।
सुनीता गुप्ता "सरिता"कानपुर
Suryansh
11-Oct-2022 06:31 PM
Behad खूबसूरत रचना
Reply
Supriya Pathak
11-Oct-2022 06:29 PM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
10-Oct-2022 11:11 PM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply