दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय सलामी वीरों को
सलामी वीरों को
////////////////////
जिनके हवाले मेरा वतन वह तन,मन,धन से प्यारा।
उनको सत नमन हमारा, उनको सत नमन हमारा।
बंदूके हथियार साथ ले सीमापर रहते है।
गर्मी,सर्दी ,बरसातों की बौछारें सहते है।
सरहद की रक्षा की खातिर घर परिवार बिसारा।
उनको सत नमन हमारा,उनको सत,,,
प्राणों की परवाह नहीं,न चिंता करते तनकी।
दुश्मन के छक्के छुड़वाते कर लेते है मनकी।
जीवित रहते जबतक तबतक प्राण न स्वर्ग सिधारा।
उनको सत नमन हमारा,उनको सत,,,,
जीते जी परहित करते है,नाम अमर कर जाते।
मर गर गए देश की खातिर कफन तिरंगा पाते।
'सरिता' सिर पर रख फूलों को देती गंगा धारा।
उनको सत नमन हमारा,उनको सत नमन हमारा।
सुनीता गुप्ता 'सरिता'कानपुर
Suryansh
13-Oct-2022 05:21 PM
बहुत ही उम्दा और सशक्त रचना
Reply
Palak chopra
12-Oct-2022 12:21 AM
Very nice 👍🌺💐
Reply
Supriya Pathak
11-Oct-2022 06:13 PM
Bahut khoob 🙏🌺
Reply