मुहब्बत करने वाला
1222-1222-122
उसे दिल से निकाला जा रहा है,
नया फिर दर्द पाला जा रहा है//1
पुराने हो चुके किरदार को फिर,
नये साँचे में ढाला जा रहा है//2
दिलों के फ़ैसले करने की ख़ातिर,
कोई सिक्का उछाला जा रहा है//3
निकलकर हुस्न वालों की गली से,
"महब्बत करने वाला जा रहा है"//4
इलेक्शन हैं बहुत नजदीक, फिर से,
नया मुद्दा उछाला जा रहा है//5
मुसीबत इतनी जल्दी कम न होगी,
उसे कुछ रोज टाला जा रहा है//6
टिकी कंधों पे जिसके नींव घर की,
उसे घर से निकाला जा रहा है//7
यहाँ नफ़रत का 'राजन' नस्ले नौ की,
नसों में ज़ह्र डाला जा रहा है//8
✍️
राजन तिवारी 'राजन'
इंदौर (म.प्र.)
7898897777