Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय दीवाली

दीवाली
//////////////हमारा देश त्यौहारों का देश है। यहां प्रत्येक वर्ष अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं भारत के प्रसिद्ध त्योहार हैं दशहरा दिवाली, होली रक्षाबंधन ईद और बड़ा दिन। इन त्योहारों में से मेरा प्रिय त्यौहार है दिवाली भले ही भारत के पर्व किसी धर्म विशेष से संबंध रखते हैं परंतु सभी धर्मों के लोग मिलकर इन त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं।
दिवाली को दीपावली भी कहते हैं दीपावली दो शब्दों के मेल से बना है दीप+अवली। इसका अर्थ है दीपों की पंक्ति इस त्यौहार की रात को चारों ओर दीपों की पंक्तियां जलती हुई दिखाई देती हैं यह त्यौहार सब भारतवासी देश और विदेश में धूमधाम से मनाते हैं।
कहती हैं कि इस दिन श्री रामचंद्र जी 14 वर्षों का वनवास पूरा करके लौटे थे अयोध्या के लोगों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था तभी से हर वर्षीय त्यौहार मनाए जाने लगा इसके मनाने के कई अन्य कारण भी है श्री कृष्ण नरकासुर का वध किया था जो एक दुष्ट राक्षस था। सिखों के छठे गुरु गुरु गोविंद सिंह ने इस दिन जेल से मुक्ति पाई थी आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद ने और जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर स्वामी ने आज के दिन मोक्ष प्राप्त किया था।
दिवाली मनाने के लिए एक महीना पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं मकानों की सफेदी और रंग रोगन के बाद उन्हें सजाया जाता है बाजारों में भीड़ होती है इस रात लोग गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं बच्चे पटाखे चलाते हैं सब जातियों और धर्मों के लोग भी चलाते हैं और खुशियां मनाते हैं आजकल तो बिजली के बल्ब सुंदरता को और बढ़ा देते हैं मित्रों और सगे संबंधियों में मिठाई बांटी जाती है व्यापारी लोग इस दिन नया वही खाता खोलते हैं इस प्रकार यह त्यौहार बड़े हर्ष और आनंद के साथ मनाया जाता है। कुछ लोग इस रात जुआ खेलकर और शराब पीकर इस पर्व की पवित्रता को नष्ट करते हैं यह बुरी बात है हमें ऐसा नहीं करना चाहिए कुछ बच्चे असावधानी के कारण पटाखे जलाते समय अपने हाथ पर जला बैठे हैं पटाखे बड़ी सावधानी से जलाने चाहिए यह त्यौहार हमें असत्य पर सत्य की हिंसा पर अहिंसा की और पाप पर पुण्य की विजय का संदेश देता है हमें इस त्यौहार को बड़े अच्छे ढंग से श्रद्धा पूर्वक मनाना चाहिए।
सुनीता गुप्ता कानपुर उत्तर प्रदेश

   22
8 Comments

Gunjan Kamal

09-Nov-2022 01:34 PM

शानदार

Reply

Palak chopra

18-Oct-2022 11:53 PM

Achha likha hai 💐

Reply

Supriya Pathak

18-Oct-2022 10:07 PM

Achha likha hai

Reply