दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय दीवाली,होली,दशहरा,रक्षा बंधन
बंधन
///////////////
रक्षाबंधन भारतवर्ष एक विशाल देश है जिसमें अलग-अलग जातियों के लोग रहते हैं। सब अपनी अपनी त्योहारों को अपने ढंग से मनाते हैं यह त्योहार हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के रक्षक हैं। यह प्रेम और एकता का संदेश देते हैं इनसे जीवन में उल्लास एवं शक्ति का विकास होता है रक्षाबंधन भी हमारे देश का ऐसा त्योहार है यह श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
वास्तव में इसके मनाने का कारण और रक्षाबंधन का अर्थ है कि रक्षा का बंधन कहते हैं कि देवता और राक्षसों के मध्य हो रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए एक यज्ञ हुआ इंद्राणी ने देवताओं को बुलाकर यज्ञ करवाया इंद्र के हाथ में उसने रक्षा का सूत्र बांधा इंद्र की विजय हुई और राक्षस पराजित हुए तभी से यह रक्षाबंधन का त्यौहार आरंभ हुआ।
रक्षाबंधन के विषय में एक अन्य बात है भारत में मुगल काल से भी यह त्यौहार जुड़ा हुआ है कहते हैं कि मेवाड़ के वीर महाराणा महाराणा संग्राम सिंह की मृत्यु के बाद बहादुर शाह ने अपनी सेना सहित चित्तौड़ पर आक्रमण कर दिया राणा संग्राम की दो पत्नियां कर्मवतीऔर जवाहर भाई ने सेना सहित शत्रुओं से लोहा लिया।कर्मवतीने ऐसे समय में हुमायूं के पास राखी भेज कर उसे अपना भाई बनाया। और सहायता की प्रार्थना की। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की लाज रखने हिमायू अपने दलबल सहित आया। तभी से इस त्यौहार का महत्व और भी बढ़ गया है। स्कीम बनाने की विधि इस प्रकार है कि रक्षाबंधन के त्योहार के 2 सप्ताह पूर्व बाजार में रंग-बिरंगी राखियां बिकनी शुरू हो जाती हैं बहने अपने दूर बैठे भाइयों के पास राखियां भेज देती हैं भाई सुबह जल्दी नहा धोकर तैयार हो जाते हैं तत्पश्चात बहने आरती सजाकर उतारती हैं और उनकी कलाई पर राखी बांधी हैं बहन ने भाई को अपने हाथ से मिठाई खिलाते हैं और अपनी शुभकामनाएं देती हैं भाई भी उन्हें रुपए कपड़े गहने आदि देकर उनका सम्मान करते हैं। भारत में अन्य त्योहारों की भांति इस त्यौहार का अपना महत्व है यह त्योहार भी प्रेम और एकता का प्रतीक है हमें इस त्यौहार की गरिमा को समझते हुए इसे बड़ी धूमधाम से मनाना चाहिए यह त्यौहार है भाई बहन के प्रधान प्रेम का प्रतीक है तथा भाइयों को बहनों के प्रति कर्तव्य से सजग कराता है।
सुनीता गुप्ता कानपुर उत्तर प्रदेश
आँचल सोनी 'हिया'
19-Oct-2022 11:53 PM
Nice 👍
Reply
Raziya bano
19-Oct-2022 09:58 AM
Nice
Reply
Renu
18-Oct-2022 11:30 PM
👍🌺
Reply