Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय दीवाली,होली,दशहरा,ओडमरक्षा बंधन

ओडम
////////////
"केरल में ओडम होता है, हम सब उसे मनाते हैं,
बामन और बलि राजा के, किससे सब दोहराते हैं।
खीर पापड़ी कढ़ी और, केले की सब्जी संग व्यंजन,
केरल वासी बड़े चाव से, खाते और खिलाते हैं"!!
भारत के दक्षिण दिशा में स्थित केरल राज्य में आर्डम का त्यौहार मनाया जाता है। ओणम का त्योहार श्रावण मास में अत्यधिक आनंद पूर्ण ढंग से मनाया जाता है। कोडम के त्यौहार की पौराणिक कथा भी विद्यमान है।
ओडम के त्योहार की पौराणिक एवं प्रसिद्ध कथा यह है कि"प्राचीन काल में अत्यंत पराक्रमी एवं दानी राजा बलि हुआ करते थे जिनकी दाल शीलता एवं पराक्रम की चर्चा देश के हर प्रांत क्षेत्र में होती थी अतः भगवान विष्णु ने राजा बलि की परीक्षा लेने के लिए वामन का रूप धारण कर लिया वामन का रूप धारण कर वह राजा बलि के समक्ष आए राजा तबियत करके उठे थे बामन को देखकर उन्होंने प्रणाम किया तब बामण का रूप धारण किए हुए विष्णु जी ने राजा के तीन पग धरती दान में मांगी राजा बलि ने सहर्ष स्वीकार करते हुए हां कह दिया।
इसके पश्चात बामन भगवान ने अपना विशाल रूप धारण कर पहले पग में धरती और दूसरे पग में आकाश नाप लिया फिर राजा बलि से पूछा कि बताओ राजन में तीसरा पक कहां रखूं राजा ने अपना शीश आगे करके कहा कि प्रभु यहां तब बामन प्रभु ने अपने चरणों उनके शीश पर रख दिए और उन्हें अपने साथ ले जाने लगे तब राजा बलि ने कहा भगवान में 1 वर्ष 1 दिन अपनी प्रजा से मिल सकूं ऐसी कृपा करें भगवान विष्णु ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया तभी से समस्त केरल वासियों को यह विश्वास है कि इस दिन हमारे राजा प्रजा वासियों की खुशहाली देखने आते हैं और जो व्यक्ति कष्ट में होता है तो उसके समस्त कष्टों को दूर करते हैं इसी कारण श्रावण मास में केवल बासी खीर केले की सब्जी पापड़ अचार कढ़ी आदि अनेक रसों से परिपूर्ण भोज्य सामग्री बनाते हैं। भगवान एवं राजा बलि को भोज्य पदार्थों का भोग लगाते हैं इस प्रकार के षटरस व्यंजन को देखकर राजा बलि अत्यधिक प्रसन्न होते हैंl 
यह त्यौहार सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत करने वाला त्योहार है इसमें एक और पुरुष वर्ग 9 का गीत गाते हुए एक साथ डोंट चलाते हैं। डांड चलाते हुए नौका प्रतियोगिता करते हैं तो दूसरी ओर केरल की समस्त महिलाएं झूला झूलती हैं लोक नृत्य करती हैं केरल में मनाया जाने वाला ओणम त्योहार चारों तरफ खुशियां इसमें सम्मान की बौछार करने वाला है।
सुनीता गुप्ता कानपुर उत्तर प्रदेश

   18
6 Comments

Very nice 👍

Reply

Sachin dev

19-Oct-2022 04:09 PM

Nice

Reply

Renu

18-Oct-2022 11:29 PM

👍👍

Reply