Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 17"


इवान किआरा के सामने उससे दोस्ती करने के लिए एक शर्त रख देता है जिसे सुनकर किआरा उससे पूछती है की क्या शर्त है तो इवान बोलता है

इवान :- ज्यादा कुछ नहीं बस इतनी की आप भी अपनी प्रॉब्लम्स मुझसे शेयर करेगी तभी मैं आपसे दोस्ती करूंगा वरना फिर सोचना पड़ेगा

किआरा ( मुस्कुरा कर ) :- हमे आपकी हर शर्त मंजूर है इवान जी😊

इवान ( हाथ आगे करते हुए ) :- गुड तो फिर क्या आप हमसे दोस्ती करेगी😊

किआरा ( इवान के हाथ से हाथ मिलाते ) :- जी हम आपसे दोस्ती जरूर करेंगे😊

इवान और किआरा कुछ देर और बाते करते है फिर इवान सो जाता है तो किआरा अनु की फोटो के सामने आते हुए मन में सोचती है
( हमे ऐसा क्यू लगता है अनु जी की आपकी डेथ नॉर्मल डेथ नहीं है, ऐसा लगता है जैसे कही कुछ तो मिसिंग है जो ये बताता है को अनु जी का मर्डर हुआ है ( कुछ सोचकर ) एक मिनट वो एक्सीडेंट, कही किसी ने जानबूझ कर तो नहीं करवाया वो एक्सीडेंट, हमे पता लगाना ही पड़ेगा )

किआरा किसी को कॉल करती है और कुछ बोलती है फिर बेड पर जाकर दूसरी साइड सो जाती है ।

उधर आध्या अपने कमरे में लेती दर्श के बारे में सोचती है ओर फिर अपने मोबाइल में दर्श की फोटो देखते हुए बोलती है

आध्या :- दर्श अब तुम्हे मेरे जबाब का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा मैं जल्दी अब तुम्हे अपने दिल की बात बताउंगी, जानती हु जब तुमने मुझे प्रोपोज़ किया था तब मैने तुम्हे कोई जबाब नहीं दिया क्योकि मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा था की जिसे मैं पहले दिन से ही प्यार करती हु वो भी मुझे प्यार करता है पर अब मैं तुम्हे जल्द ही जबाब दूंगी, कुछ दिनों बाद तुम्हारा बर्थडे आने बाला है मैं उस दिन ही तुम्हे जबाब दूंगी बस अब कुछ दिन का इंतज़ार फिर हम हमेशा साथ रहेंगे 😊 मुझे आज भी याद है जब मैने तुम्हे पहली बार देखा था वो भी मंदिर मैं जब में कॉलेज स्टार्ट करने से पहले भगवान का आशिर्बाद लेने गई थी और तुमने मेरी अनजाने में ही सही लेकिन मेरी जान बचाई थी

आध्या अपने अतीत में खो जाती है जब वो कॉलेज जाने से पहले मंदिर गई थी

__________FLASHBACK__________

आध्या सुबह सुबह मंदिर पहुंची और भगवान के दर्शन कर प्रार्थना की कि उसकी कॉलेज लाइफ भी अच्छी जाए
वो भगवान को प्रणाम कर वापस लौट ही रही थी कि उसने ध्यान नहीं दिया कि सीढ़ियों पर तेल गिरा हुआ है ( वो सीढ़िया बहुत उचाई पर थी, अगर कोई वहा से गिरे तो नीचे पड़े बड़े पत्थरो से टकराने से शायद घायल हो जाए ) लेकिन जैसे ही वो पेर रखने को हुई उसे किसी का धक्का लगा और वो सख्श आध्या को बिना देखे ही जल्दी से सॉरी बोलकर मंदिर के अंदर चला गया, आध्या उस लड़के पर गुस्सा करना चाहती थी पर वो उसका चेहरा देख खो सी गई, जब वो लड़का उसकी आँखों से ओझल हो गया तब उसे होश आया और वो उठकर बढ़ने को हुई कि उसकी नजर सीढ़ियों पर पड़े उस तेल पर पड़ी तो उसने वापस उस दिशा में देखा जहा से वो लड़का गया था फिर वो भगवान को प्रणाम कर बोली

आध्या :- थैंक्यू कान्हाजी आपने मेरी रक्षा की, अगर वो लड़का मुझे धक्का ना देता तो शायद आज मैं आपके पास होती, थैंक्यू थैंक्यू सो मच कान्हाजी

आध्या इतना बोल भगवान को प्रणाम कर घर वापस आ जाती है और कॉलेज निकल जाती है, आज उसका कॉलेज में पहला दिन था इसलिए उसे थोड़ी घबराहट हो रही थी, किआरा अपनी दोस्त शीतल के साथ कॉलेज पहुँचती है, दोनो आपस में बाते करते हुए क्लास रूम की तरफ बढ़ती है

शीतल ( घबराते हुए ) :- यार कोई सीनियर रोक ना ले हमे, मुझे बहुत डर लग रहा है😰

आध्या ( घबराहट से ) :- यार डर तो मुझे भी लग रहा है लेकिन तु डर मत हिम्मत से काम से अगर किसी सीनियर ने रोका तब का तब देखेंगे ओके

वो दोनो बाते कर ही रही थी की उन्हे सीनियर की आवाज आई जो उन्हे बुला रहे थे, दोनो थोड़ा डरते हुए उनके पास पहुँचती है तो एक सीनियर दोनो से उनका नाम पूछता है तो दोनो अपना अपना नाम बता देती है, तभी वो सीनियर आध्या को एक टास्क देते है

सीनियर :- हा तो आध्या तुम्हे ये टास्क मिलता है की तुम ( एक सर्कल कि तरफ इशारा कर जहा तीन लड़के खड़े बाते कर रहे थे ) उनमे से किसी एक को जाकर बोलना है कि क्या तुम उसे किस कर सकती हो, ठीक है

उस सीनियर कि बात सुनकर आध्या और शीतल एक दूसरे की तरफ देखती है तो वो सीनियर उसे जाने के लिए बोलता है, आध्या हिम्मत बटोर कर उन तीनो के पास जाती है और बीच में खड़े लड़के की तरफ देखती है तो उसे याद आता है की ये तो वो ही लड़का है जिसने उसकी अनजाने में ही सही पर जान बचाई थी लेकिन फिर उसे टास्क याद आता है तो वो एक दम से बोलती है

आध्या :- क्या मैं तुम्हे किस कर सकती हु ?

वो तीनो लड़के आध्या कि बात सुनकर हैरानी से उसे देखने लगते है फिर वो बीच वाला लड़का बोलता है

लड़का :- व्हाट, क्या कहा तुमने जरा फिरसे कहना

आध्या ( घबराहट से ) :- न..... नहीं कुछ नहीं, बाय

इतना बोलकर आध्या वापस शीतल के पास आ जाती है तो वो लड़का उसे उन सीनियर्स के सामने घड़े देख सब समझ जाता है तभी उसके साथ खड़ा दूसरा लड़का नयन उसे छेड़ते हुए बोलता है

हर्ष :- क्या बात है दर्श, तेरी तो बड़ी डिमांड चल रही है किस के लिए पूछा जा रहा है वाह यहां तो कोई हमे चाय के लिए भी नहीं पूछता भाई 😉

इतना बोलकर नयन अपने साथ खड़े दूसरे लड़के साकेत को हाय फाय करता है तो दर्श उन दोनो को टोकते हुए  बोलता है

दर्श :- जस्ट स्टॉप इट गाइस, तुम लोगो ने देखा नहीं कि वो लड़की राहुल कि टीम के पास खड़ी है इसका मतलब ये है कि राहुल ने जरूर उसे ये टास्क दिया उसे जिसे वो पुरा करने आई थी, अब ज्यादा ना सोचो ओके

इतना बोलकर दर्श वहा से चला जाता है तो साकेत ओर नयन भी चले जाते है ।

इधर आध्या वहा आती है तो राहुल कुछ बोलता उससे पहले ही उन्हे कोई आवाज लगाता है तो वो अपनी टीम के साथ चला जाता है तो आध्या ओर शीतल एक गहरी सांस लेती है ओर क्लास की तरफ बढ़ जाती है ।






To be continued...................

   18
4 Comments

Miss Chouhan

11-Nov-2022 11:23 AM

Nice story😊😊😊

Reply

Pratikhya Priyadarshini

27-Oct-2022 10:15 AM

Bahut khoob 💐👍

Reply

Khan

25-Oct-2022 07:14 PM

Bahut khoob 💐👍

Reply