ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 18"
राहुल अपने दोस्तों के साथ निकल जाता है तो आध्या, शीतल और बाकी के जूनियर्स जो वहा खड़े थे सब वहा से निकल जाते है
आध्या और शीतल क्लास में आते है, आज कॉलेज का पहला दिन था तो आज ज्यादा क्लासेस नहीं थी सिर्फ इंट्रोडक्शन ही हुआ था, क्लासेस के बाद आध्या और शीतल कैंटीन में बैठे थे और आपस में बाते कर रही थी इस बात से अनजान को उनके पीछे कि सीट पर बैठे नयन और दर्श सब सुन रहे है ।
शीतल आध्या से बोली
शीतल :- अच्छा आध्या वैसे वो लड़का बड़ा हैंडसम है देखा नहीं तूने
आध्या ( निर्मली बोली ) :- हैंडसम है तो उसमे क्या हुआ
शीतल ( एक आँख विंक करते हुए ) :- तो बेसे तु सोच सकती है किस के बारे में 😉
आध्या :- जस्ट शटअप यार शीतल तु कैसी बाते कर रही है, और बेसे भी मुझे तो डर लग रहा था उन्हे देखकर तूने देखा नहीं था क्या कि कैसे घूर घूर कर देख रहे थे सब मुझे, ऐसा लग रहा था जैसे में एलियन हु😰
शीतल :- मैने नहीं देखा यार क्युकी मैं तो उसको देखने में बिजी थी
आध्या ( हैरानी से ) :- किसको देखने में बिजी थी 😳
शीतल ( खोये हुए ) :- अरे वही जिसको तूने प्रोपोज़ किया था किस के लिए उसके.........
शीतल आगे कुछ बोलती उससे पहले ही आध्या हैरानी से उसकी बात काटते हुए बोली
आध्या :- क्या...... त... तु उस लड़के को देख रही थी क्या
शीतल :- अरे नहीं रे मैं उसकी नहीं बोल रही वो जो उस लड़के के बगल में खड़ा था ना लेफ्ट साइड में, अरे वही जिसके घुंगराले बाल है वो, उसपर दिल आ गया है मेरा🥰
आध्या जो सैंडविच खा रही थी वो शीतल की बात सुन्कर उसे खासी शुरु हो गई तो शीतल उसे पानी पिलाते हुए बोली
शीतल :- आराम से खा आध्या, मैं नहीं छीनने वाली तेरा सैंडविच क्युकी अब तो मुझे मेरा मैग्गी जो मिल गया है🥰
आध्या हैरानी से उसकी तरफ देखते हुए बोली
आध्या :- मैग्गी, अब ये मैग्गी कौन है😳
शीतल :- वही घुंगराले बालों वाला लड़का ही मेरा मैग्गी है, उसके बाल ना मुझे बहुत अच्छे लगे ओर उसकी आँखे, हाय मन करता है उनमे खो जाऊ, और उसके गाल कितने प्यारे है मन करता है कि उन्हे खींचू और किस करलु और उसके होंठ........
शीतल आगे कुछ बोलती उससे पहले ही आध्या ने उसके मुह पर हाथ रख दिया और उसको टोकते हुए बोली
आध्या :- बस बस मुझे नहीं सुनना कुछ, लेकिन तु ये कैसे कह सकती है कि तुझे उससे प्यार हो गया है।
शीतल :- क्युकी आज किसी को भी देखकर मेरे दिल मे इतनी हलचल नहीं हुई जितनी उसे देखने के बाद हुई उसकी हसी कितनी प्यारी थी, और मैं स्योर हु कि आय लव हिम😍
आध्या :- क्या... तु सच में कन्फर्म है कि तु उस लड़के को प्यार करती है, लेकिन तु इतने यकीन से कैसे कह सकती है, जबकी तूने तो उन्हे आज देखा है
शीतल :- तुझसे किसने कहा कि आज पहली बार उन्हे देखा है मैने
आध्या ( हैरानी से ) :- मतलब तु पहले मिल चुकी है उस लड़के हैं
शीतल :- हा लेकिन मैं उसे जानती नहीं हु, मैने उसे बहुत बार लोगो की मदद करते हुए देखा है, वो कभी किसी को खाना खिलाना, कभी किसी बच्चे के साथ बैठ कर खलेना मस्ती करना, उसके अंदर बिल्कुल भी एटिटूड नहीं है जैसे की कुछ लोग होते है पैसों का रोब झाड़ते है, पर उसने तो आजतक किसी को ये भी नहीं बताया को वो शर्मा फॅमिली से जो बहुत बड़े बिजनमैन है, उसका दिल बहुत प्योर है, मैने उसे ऐसे बहुत बार देखा है और उसकी इन्ही सिंपलिसिटी से जाने कब मुझे प्यार हो गया है यार, लेकिन मेरा प्यार एक तरफा है शायद वो मुझसे प्यार नहीं करता, मैं तो उसका नाम तक नहीं जानती हु 😔
शीतल की बात सुन आध्या ने उसके हाथ पर अपना हाथ रखा और बोली
आध्या :- तु चिंता मत कर शीतल अगर तेरा प्यार सच्चा होगा, तेरी फीलिंग्स सच्ची होगी तो तुझे तेरा प्यार जरूर मिलेगा ( कुछ देर रूककर ) चल अब चलते है क्लास का टाइम हो गया है
शीतल ने हा कहा और दोनो अपनी क्लास में चली गई, वही दर्श और नयन जो उनकी बाते सुन रहे थे वो उनकी बाते सुन कर शॉक्ड हो गये थे फिर दर्श ने नयन को गले लगाकर कहा
दर्श :- बधाई हो मेरे दोस्त, तु जिससे प्यार करता है वो भी तुझसे प्यार करती है आज उसने खुद कबूल किया है, अब बस तु जल्दी से उसे प्रोपोज़ कर देना ओके
नयन ने भी दर्श को गले लगाया और खुश होकर बोला
नयन :- हाँ भाई मैं आज बहुत खुश हु, मुझे तो लगा था की सिर्फ मैं ही शीतल से प्यार करता हु लेकिन आज मुझे पता चला की वो भी मुझसे प्यार करती है, अब मैं उसे जल्दी ही प्रोपोज़ करूंगा, पर पहले मैं उससे दोस्ती करूंगा
दर्श :- हाँ ठीक है भाई चल अब हम भी क्लास चलते है
दर्श और नयन भी क्लास चले गये, फिर दिन युही बीते और नयन और शीतल की दोस्ती हो गई, उन्होंने मिलकर आध्या और दर्श की दोस्ती भी करवा दी थी और चारो अब हमेशा साथ रहते, साथ घूमने जाते, शोपिंग करते, मूवी देखते, धीरे धीरे दर्श को भी आध्या पसंद आने लगी थी, उसे आध्या की सादगी और उसका नेचर बहुत अच्छा लगा, वो हमेशा सबको हसाती रहती थी और खुद भी लाइफ को फुल एन्जॉय करती ।
नयन ने शीतल को प्रोपोज़ कर दिया था और वो दोनो अब रिलेशन में थे, तो वही आध्या और दर्श एक दूसरे को पसंद करने लगे थे लेकिन कभी दोनो ने एक दूसरे को नहीं बताया, उन्हे डर था की कही अगर एक ने दूसरे के प्यार को एक्सेप्ट नहीं किया तो उनकी दोस्ती भी टूट जाएगी ।
धीरे धीरे समय बीता और कॉलेज में दर्श का आखिरी साल था, उसने सोचा था को वो इस बार आध्या को बताकर ही रहेगा चाहे वो उसके प्यार को एक्सेप्ट करे या ना करे, उसने अपने फेयरबेल वाले दिन आध्या को प्रॉपिसे करने की सोची और उसे पार्टी के बीच से निकाल कर कैफ़े ले गया जहा उसने सरा इंतज़ाम कर रखा था, वहा जाकर आध्या ने देखा तो उसकी आँखे हैरानी से बड़ी बड़ी हो गई
To be continued.......................
Alka jain
13-Nov-2022 10:33 AM
Nice
Reply
Miss Chouhan
11-Nov-2022 11:23 AM
Nice story😊😊😊
Reply
Mahendra Bhatt
29-Oct-2022 03:54 PM
बेहतरीन भाग
Reply