Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय भाई दूज

🙏🙏भईया दूज🙏🙏

ऐसा भाई-बहिन का प्यार
जिसमें सुख पाता परिवार
भले लड़े दोनों कितनी बार
कभी नहीं होती जीत हार। 

कभी हँसना, कभी हँसाना
कभी रूढना, कभी मनाना
कभी एक दूसरे को चिढ़ाना
कितनी रहती इनमें तकरार। 

बड़ी होकर  पराये घर जाना
मुश्किल होता भाई को यह गम उठाना
यहां कुछ भी कह ले जमाना
बड़ा कठिन एक दूसरे को भुलाना।

भईया दूज का त्योहार
हर साल खुशीयां लाये हजार
करें हम ईश्वर से अरदास
बना रहे हमेशा इनका प्यार ।

सलामत रहे भाई-बहिन की जोड़ी
चलती रहे इनमें हँसी ठिठोली
जहां भी रहे सदा खुश रहें
 हमारी ये बहिने भोली भाली। 
सुन

   17
6 Comments

बहुत ही खूबसूरत

Reply

Pratikhya Priyadarshini

27-Oct-2022 01:16 AM

Bahut khoob 💐👍

Reply

Bahut khoob 💐👍

Reply