Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -27-Oct-2022

*बस सच चाहिए*

सपना वास्तविक नहीं होना चाहिए 
सच होने में संकोच न करें 
 कोई खुशी संतुष्ट नहीं होनी चाहिए 
अच्छी बात बनना चाहते हैं ...!

मैं तुम्हें नहीं चाहता 
बस दीवारों के साथ एक घर नहीं चाहिए 
 एक खिड़की नहीं चाहिए 
अंगुतका का वहां स्वागत किया जाना चाहिए ...!

सौंदर्य लवणता नहीं होनी चाहिए 
अच्छा नहीं है 
 रंगीन अच्छी हवा नहीं 
Manbag को एक ब्लोटिंग छोटी गाड़ी की जरूरत है ....!

स्वार्थ परोपकार नहीं होना चाहिए 
मुझे दु: ख-मरोड़ कंधे चाहिए 
हम वजन कम करना चाहते हैं 
पासिंग लाइफ जैसी ही होनी चाहिए ...!

पल को कटा नहीं जाना चाहिए 
पल का ज्ञान चाहिए 
 समय परिवर्तन धैर्य होना चाहिए 
कल के विचार आज होने चाहिए ...!

-अभिलाषा देशप

   18
8 Comments

Khan

28-Oct-2022 12:19 PM

Very nice 👍🌺

Reply

Abhinav ji

28-Oct-2022 09:36 AM

Nice

Reply

बहुत ही उम्दा

Reply