Amit Misra`

Add To collaction

इश्क़

इश्क़ तो उसको पहले से था
बस मुझको कभी बतलाया नहीं
मेरी ना का डर था शायद
सो मुझसे कभी कह पाया नहीं।

वो मुझको इशारा करती रही
पर लफ्जों से समझाया नहीं
अनमोल मुझे वो करती रही
बिन मोल के मैं बिक पाया नहीं।

मुझको अपना समझकर शायद
सब सच उसने फरमाया था
ये मेरी ही नासमझी थी
मैं उसपे यकीं कर पाया नहीं ।

जाने से पहले अन्तिम बार
जब मुझसे मिलने आई थी
दुल्हन के उस रुप मे उसको
देख के मैं सह पाया नहीं ।

वो मुझे दुआ दे चली गई
चुपचाप वहीं मै खड़ा रहा
रुखसत के दिन भी उसको
मैं कोई दुआ दे पाया नहीं ।

फिर किसी नज़र ने छुआ नही
न किसी ने दिल पे दस्तक दी
उससे बिछ्ड़े मुद्दत गुजरी
पर जुदा उसे कर पाया नही।

_____अमित'केवल'

   4
2 Comments

Bhartendra Sharma

18-Feb-2021 04:51 PM

बहुत उम्दा।

Reply

kapil sharma

16-Feb-2021 05:03 PM

waww , Amit ji , ab lag rha hai lekhny par kaafi mature Kavita padhne ko milne wale hai 🙏

Reply