Sunita gupta

Add To collaction

दैनिक प्रतियोगिता हेतु स्वैच्छिक विषय छठ पूजा

गीत
विषय - छठ (मैया) पूजन

हे छठ मैया मैं तोहे मनाऊँ
पूजा की थाली में आज
पूजन सामग्री लगाऊँ
फल फूल मेवे नारियल
दीप धूप चुनरी सजाऊं ।।

हे छठ मैया मैं तोहे मनाऊँ ।

हल छषष्ठी के दिन महिलाए
सुबह स्नान कर व्रत संकल्प लेती
घर से बाहर दिवार पर भैस के
गोबर से छठ मैया बनाऊँ
गणेश माँ पार्वती की पूजा करु।।

हे छठ मैया मैं तोहे मनाऊँ ।

जब पांडव राज पाठ हार गए
तब द्रोपदी ने इस व्रत को रखा
उसकी मनोकामना पूरी हुई
सब कुछ उसनें वापिस पाया। 
पूरी रात मैं जल में खड़ी हो जाऊं।।

हे छठ मैया मैं तोहे मनाऊँ ।।

अगले दिन सूर्य उदय किरणों को
मैं अर्ध्य दे जल चढाऊं
अपने घर परिवार पुत्रों के लिए
सुख समृद्धि सही स्वास्थ्य
की मनोकामना तोहे से मांगू।।

हे छठ मैया मैं तोहे मनाऊँ ।।
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर 

   19
9 Comments

Gunjan Kamal

06-Nov-2022 02:35 PM

शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻

Reply

Mahendra Bhatt

04-Nov-2022 03:02 PM

बहुत खूब

Reply

Palak chopra

03-Nov-2022 03:28 PM

Shandar 🌸

Reply