गीत
🌹🌹🌹 *गीत* 🌹🌹🌹
*प्यार तेरा जो मुझको मिला है*
*************************
मिल गई हर खुशी आज खुश हूँ,
नहीं मुझको कोई भी गिला है।
जिंदगी हो गई खूबसूरत,
प्यार तेरा जो मुझको मिला है।
मेरी नस-नस में तू समाया,
तुझे एक पल नहीं भूल पाऊँ।
खूबसूरत बहुत है सनम तू,
इस जहाँ को ये कैसे बताऊँ।
हर जनम तेरे मेरे मिलन का,
अनवरत चल रहा सिलसिला है.......
मैं जिधर देखता हूँ उधर तू,
ही तू मुझे आता नजर है।
दुनिया को खबर हो या ना हो,
मुझे तेरी अदा-ए-खबर है।
मैं हुआ बावरा आशिकी का,
फूल जब से ये दिल में खिला है.......
मुझको हर खुशी दी है तूने,
मुझको जीना भी तूने सिखाया।
प्रीत का रास्ता ये सुहाना,
मेरे दिलवर है तूने दिखाया।
प्यार को प्यार तूने दिया तो।
प्यार को मिल गया हर सिला है.......
*मिल गई हर खुशी आज खुश हूँ*...
•••>><<•••
🌹🌹सुनीता गुप्ता कानपुर 🌹🌹
Palak chopra
03-Nov-2022 03:08 PM
Shandar 🌸
Reply
Khan
01-Nov-2022 05:24 PM
Very nice 👍
Reply
Raziya bano
01-Nov-2022 04:56 PM
Bahut sundar rachna
Reply