लेखनी कहानी -02-Nov-2022
*जिंदगी*
जिंदगी हसीन है
जिंदगी से प्यार करो
हो शाम रात तो
सुबह का इंतजार करो !! 1!!
मेरा नजरिया देखो
जिंदगी खूबसुरत है
छोटी सी खुशियां भी
बहुत आनंद देती है!! 2 !!
जिंदगी से पूछिये
ये चाहती क्या है
बस एक सभी की
वफा चाहती है!! 3 !!
जिंदगी के सफर मे भी
शिकायते बहुत आती है
शिकायत, तकलीफ उस मे भी
जीना आसान होता है!! 4 !!
✒️ अभिलाषा देशपांडे
Suryansh
07-Nov-2022 10:29 PM
बेहतरीन
Reply
Teena yadav
04-Nov-2022 08:13 PM
Superb
Reply
Haaya meer
04-Nov-2022 07:59 PM
Amazing
Reply