ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 29"
दर्श के ये पूछने पर की " जब आध्या उससे प्यार करती थी तो कभी उसका प्यार एक्सेप्ट क्यू नहीं किया " आध्या दर्श की बात सुनकर खामोश हो गई, थोड़ी देर बाद वो अपनी नज़रे झुकाये बोली
आध्या :- वो.... वो....
दर्श ( थोड़ी सख्ती से ) :- वो क्या आध्या, देखो सच सच बोलना, मुझे झूठ बिल्कुल पसंद नही है ओके
आध्या :- वो अंजली याद है तुम्हे
दर्श ( कुछ सोचते हुए ) :- अंजली.... वही अंजली ना जो तुम्हारी दोस्त थी लेकिन बाद मे उसने तुमसे दोस्ती तोड़ दी थी ओर अभी सुनने मे आया है की उसकी शादी हो गई है, लेकिन इन सब का अंजली से क्या लेना देना
आध्या :- हा वही अंजली, ओर उसका लेना देना है इन सबसे
दर्श :- ओर वो कैसे
आध्या :- लेना देना ऐसे है कि तुमने जिस दिन मुझे प्रोपोज़ किया था उस दिन उस जगह अंजली भी मौजूद थी वहा ओर तुम्हे मुझे प्रोपोज़ करते हुए देख लिया था, जब में अगले दिन कॉलेज में तुम्हे ढूंढ रही थी तुम्हे ये बताने की मै भु तुमसे प्यार करती हु तब मुझे अंजली किसी से बात करते हुए दिखी, वो किसी से फोन पर बात करते हुए कह रही थी कि.........
दर्श :- क्या कह रही थी बताओ मुझे
आध्या ( नम आँखों से ):- उसने किसी से फोन अपर कहा की अगर मेने तुम्हारा प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया तो.... तो वो तुम्हारा एक्सीडेंट करवा देगी........
दर्श :- क्या..... पर क्यू और तुम युही किसी की बात मै आ गई
आध्या :- हाँ और जब मेने उससे इस बारे में पूछा तो उसने मुझसे कहा की वो भी तुमसे प्यार करती है अगर मैने तुम्हारा प्यार एक्सेप्ट किया तो वो तुम्हे मरवा देगी😭, और उसने मुझे ये बात किसी को भी बताने से मना किया था वरना वो तुम्हे चोट पहुंचाती
आध्या इतना बोलकर रोने लगी तो दर्श ने उसे वापस गले लगा लिया और शांत कराने लगा, आध्या फिर सुबकते हुए बोली
आध्या :- उसकी धमकी से मैं बहुत दर गई थी, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि में क्या करु, क्या नहीं, तुम्हे भी बताना चाहती थी लेकिन वो हर पर मुझपर नजर रखती थी इसलिए मैने उससे दोस्ती भी तोड़ ली, लेकिन पता कुछ टाइम बाद उसे क्या हुआ उसने कॉलेज आना बंद कर दिया फिर सुनने में आया कि उसके परिवार वालों ने उसकी शादी करवा दी है ।
दर्श :- पागल लड़की तुम उसकी यु खोखली धमकी से डर गई, एक बार मुझे बताने कि कोशिश कि होती तो ऐसा कुछ होता ही नहीं, चलो अब ये बात छोड़ो ओर ये बताओ तुम आज इतना क्यू रो रही हो, कुछ हुआ क्या घर पर
आध्या ( दर्श कि तरफ नम आँखो से देखते हुए ) :- वो... वो.... दर्श परसो.....
दर्श :- परसो क्या आध्या बताओ मुझे
आध्या :- वो माँ ने मुझे बताया कि पापा ने मेरे लिए एक रिश्ता देखा है और परसो मुझे लड़के वाले देखने आ रहे है
आध्या ने आँखे बंद करके एक सांस में सब कह दिया, वही आध्या की बात सुनकर दर्श हैरानी से उसकी तरफ देखने लगा, फिर थोड़ा सम्भल कर बोला
दर्श :- ये क्या कह रही हो आध्या तुम, ये कब हुआ और तुम मुझे अब बता रही हो
आध्या ( रोते हुए ) :- मुझे भी अभी यहां आने से पहले पता चला, प्लीज दर्श मैं तुम्हारे अलाबा किसी के बारे में सोच भी नहीं सकती प्लीज तुम कुछ करो ना, मुझे नहीं मिलना किसी से
दर्श ( गहरी सांस लेकर ) :- आध्या दरअसल एक बात है जो तुम्हे नहीं पता
आध्या ( हैरानी से ) :- कैसी बात दर्श
दर्श :- दरअसल माँ ने कुछ दिन पहले मेरे लिए एक लड़की देखी थी, और मुझसे पूछा भी था तब मैं तुमसे नाराज था इसलिए मैने माँ को हाँ बोल दिया है, अब माँ ने मुझे बताया है कि वो कल या परसो मे हमे लड़की वालों से मिलने जाना है
दर्श की बात सुनकर आध्या कि आँखों में आँशु आ गये फिर वो रोते हुए बोली
आध्या :- तो क्या तुम उस लड़की से शादी कर लोगी
दर्श :- नहीं मैं भी तुम्हारा अलाबा किसी और से शादी नहीं करने वाला
आध्या :- तो अब क्या करे 😰
दर्श :- एक काम करते है तुम लड़के से मिल लो और मैं भी मिल लेता हु
आध्या ( हैरानी से ) :- तुम पागल हो क्या दर्श मुझे नहीं मिलना किसी से, और ना ही तुम किसी से मिलने वाले हो ओके, अगर तुमने किसी और की तरफ देखा भी ना बस.... तो मैं ना तुम्हे झाड़ू से मारूंगी
दर्श :- हो कितनी दुष्ट लड़की हो आध्या, कोई अपने होने वाले पति को मारता है
आध्या :- जब होने वाला पति दुष्ट हो ना तो पिटाई करनी पड़ती है ओके
दर्श :- ठीक है पीट लेना, लेकिन पहले मेरी पुरी बात तो सुनो
आध्या :- ठीक है बताओ
दर्श :- तुम लड़के से मिलकर उससे बोल देना की तुम किसी और से प्यार करती हो और तुम उस लड़के से शादी नहीं करना चाहती, मैं भी उस लड़की से मिलकर यही बोल दूंगा ठीक हैं
आध्या :- अगर लड़का फिर भी नहीं माना तो
दर्श :- तब की तब देखेंगे अभी टेंशन मत लो ओके
आध्या :- ठीक हैं
दर्श :- चलो आज मैं तुम्हे तुम्हारी पसंद की आइसक्रीम खिलाता हु
आध्या :- चलो
दर्श और आध्या वहा से दर्श की कार में बैठकर आइसक्रीम खाने चले जाते हैं फिर मार्केट में आध्या के लिए ड्रेस लेकर और कुछ शॉपिंग करके दर्श आध्या को उसके घर छोड़ देता हैं और खुद इवान से मिलने चला जाता हैं ।
इवान अपने कमरे में बैठा कुछ सोच रहा था दर्श को देखकर वो उससे बोलता हैं
इवान :- अरे साले साहब आप यहां
दर्श :- जी जीजू मैं आपसे मिलने आया था आप कैसे हैं अब
इवान :- बिल्कुल ठीक हु
इवान दर्श को देखकर कुछ सोचता हैं फिर खुश होकर दर्श से बोलता हैं
इवान :- साले साहब हमे जरा आपकी थोड़ी सी मदद चाहिए क्या आप करोगे
दर्श :- आप बोलिये जीजू मै आपकी मदद जरूर करूंगा
इवान दर्श को कुछ समझाता हैं तो दर्श बोलता हैं
दर्श :- हो जायेगा जीजू
किआरा जो दर्श और इवान के लिए चाय लाई थी वो दर्श की आखिरी बात सुनकर बोली
किआरा :- क्या हो जायेगा दर्श, आप लोग मिलकर क्या खिचड़ी पका रहे हैं
इवान ( जल्दी से ) :- अरे नहीं किआरा ऐसा कुछ नहीं हैं वो तो हम युही बात कर रहे थे, क्यू दर्श
दर्श ( इवान की हाँ में हाँ मिलाते हुए ) :- हाँ दी जीजू सही बोल रहे हैं हम तो बस युही बात कर रहे थे
किआरा इवान और दर्श की तरफ आँखे छोटी करके घूरती हैं फिर मन में बड़बड़ाते हुए ( किआरा जरूर दोनो जीजा साले मिलकर कोई खिचड़ी पका रहे हैं इनपर तो नजर रखनी पड़ेगी ) रूम से निकल जाती हैं ।
इवान और दर्श किआरा के जाने के बाद चैन की सांस लेते हैं फिर आपस में बातो में लग जाते हैं ।
To be continued....................
थैंक्यू सो मच आप सभी का मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
Miss Chouhan
11-Nov-2022 11:30 AM
Nice story😊😊😊
Reply
Gunjan Kamal
03-Nov-2022 07:55 PM
बेहतरीन भाग
Reply
shweta soni
03-Nov-2022 01:04 PM
शानदार 👌👏
Reply