रवानगी
इश्क में मेरे, बड़ी दीवानगी है
चाहतों में मेरी, बडी रवानगी है।
मिले थी बात ,वह पुरानी है।
सहर से सांझ तक की कहानी है।
दिल की धड़कनों में हलचल बढ़ी,
बात तेरी मेरी बड़ी रूहानी है।
हो तुम्हारी या हमारी जिंदगी,
बात सबको लगे अपनी प्यारी है।
खूबसूरत मधु ,बड़े लगते आप हैं।
जहां की हर खुशी आप पर वारी है।।
रचनाकार ✍️
मधु अरोरा
4.11.20222
Suryansh
08-Nov-2022 09:39 AM
बेहतरीन सृजन
Reply
Gunjan Kamal
06-Nov-2022 02:43 PM
शानदार
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
05-Nov-2022 07:58 AM
बहुत ही सुंदर सृजन
Reply