Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 33"

आध्या अपने सामने दर्श को देखकर हैरान हो जाती है और वो कुछ सेकंड उसे युही हैरानी भरी नज़रो से देखती है फिर जल्दी से पास आते हुए घबराकर बोली


आध्या :- द.... दर्श तुम यहां क्या कर रहे हो , तुम तुम जल्दी से छिप जाओ अगर किसी ने देख लिया तो हंगामा मच जायेगा ( इधर उधर देखते हुए ) और वो लड़का कहा गया जो मेरे साथ आया था ( कुछ सोचकर ) कही तुमने उसे कही बंद तो नहीं कर दिया😰

आध्या घबराहट मे इधर उधर देखते हुए बोल रही थी तो दर्श ने उसे दोनो कंधो से पकड़ा ओर बोला

दर्श :- आध्या आध्या यहां देखो, शांत हो जाओ पहले कोई कुछ नहीं कहेगा ओके

आध्या ( परेशानी से ) :- ऐसे कैसे परेशान ना होउ दर्श मै, अगर तुम्हे यहां किसी ने देख लिया तो बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो जाएगी प्लीज यहां से जाओ

दर्श ने देखा की आध्या शांत नहीं हो रही है तो उसने आध्या को अपनी तरफ खींचकर गले से लगा लिया, जब आध्या शांत हुई तो वो उसका चेहरा अपनी हथेली मे भरते हुए बोला

दर्श :- आध्या कोई कुछ नहीं कहेगा मुझे यहां देखकर, क्युकी जो लड़का तुम्हे देखने आने वाला था वो कोई ओर नहीं मै ही हु 😜

आध्या ने हैरानी से दर्श की तरफ देखा तो दर्श मुस्कुरा दिया, कुछ सेकंड बाद आध्या हैरानी से बोली

आध्या :- तुम.... तुम सच कह रहे हो ना 

दर्श ने हाँ में सिर दिया तो आध्या फिरसे दर्श के गले लग गई, उसकी आँखों से खुशी के आँशु बहने लगे थे, कुछ देर बाद ही आध्या के दिमाग़ में कुछ आया तो आध्या उससे अलग हुई ओर रूठते हुए बोली

आध्या :- इसका मतलब तुम पहले से जानते थे इस सब के बारे में

दर्श ( ना में सिर हिलाते हुए ) :- नहीं मुझे भी नहीं पता था आध्या, मुझे आज इन्फेक्ट घर से निकलने के बाद पता चला था, वो भी माँ के मुह से तुम्हारा अचानक निकल गया था, जब मैने उनसे पूछा तो उन्होने बताया की तुम्हारी ओर मेरी फैमिली ने हमारा रिश्ता तय कर दिया, अभी जितना तुम हैरान हुई यहां आने से पहले मै भी तब उतना ही हैरान हुआ था, मुझे तो अपनी किस्मत पर यकीन ही नहीं हो रहा था जिससे मै इतना प्यार करता हु, जिसकी सिर्फ हा के लिए परसो तक इंतज़ार कर रहा था वो अब मेरी ज़िंदगी मे हमेशा हमेशा के लिये शामिल होने वाली है

आध्या दर्श की बात सुनकर नम आँखों से मुस्कुरा दी ओर वापस उसके गले लग गई, तभी दोनो को किसी के खासने की आवाज आई तो दोनो जल्दी से अलग हुए ओर आवाज की दिशा मे देखा तो वहा किआरा और तन्वी खड़ी खड़ी मुस्कुरा रही थी, तन्वी और किआरा दर्श ओर आध्या के पास आई और तन्वी एक्साइटेड होते हुए दोनो से बोली

तन्वी :- तो दर्श भाई और आध्या भाभी केसा लगा आपको किआरा दी का सरप्राइज 😊

दर्श और आध्या असमंजस मे तन्वी की तरफ देखा और एक साथ बोले :- सरप्राइज मतलब ?

तन्वी :- अरे ये जो आप दोनो का रिश्ता हो रहा है ना ये सब किआरा दी ने ही करवाया है

दर्श और आध्या ने हैरानी से पहले एक दूसरे की तरफ देखा फिर किआरा की तरफ देखा, आध्या किआरा से बोली

आध्या ( हैरानी से ) :- इसका मतलब आपको सब पता था😳

किआरा दोनो को देखकर मुस्कुरा दी और बोली 

किआरा :- हा मै सब जानती थी

आध्या :- लेकिन दी आपको कैसे पता चला की हम.......

किआरा ( मुस्कुराकर ) :- आप दोनो को क्या लगा की हमे कुछ नहीं पता, हमे तो उस दिन ही आप दोनो पर शक हो गया था जब हमारे पगफेरे वाले दिन जब आप दोनो इशारो इशारो मे इश्क़ जाहिर कर रहे थे और चुपके चुपके एक दूसरे को निहार रहे थे, उस दिन उस हमे आप दोनो पर सिर्फ शक हुआ था लेकिन करवा चौथ वाले दिन हमने और माजी ने आध्या आपको दर्श की फोटो देखकर अपना व्रत तोड़ते देखा तो हमारा शक यकीन में बदल गया, ( करवा चौथ वाले दिन जो दो शख्स आध्या को देख रहे थे वो और कोई नहीं किआरा और सुमित्रा जी थे ( पार्ट 20) ) तो बस फिर क्या हमने और माजी ने मिलकर तय किया की घरवालों से बात करके आप दोनो का रिश्ता तय कर देंगे, लेकिन फिर इवान जी का एक्सीडेंट......... लेकिन अब जब सब ठीक हो गया था तो हमने और माजी ने ये सब तय किया आप दोनो को बिना बताये😊

किआरा की बात सुनकर दर्श और आध्या दोनो किआरा के गले लग जाते है और वोले

दर्श :- थैंक्यू थैंक्यू थैंक्यू सो मच दी, आपके करण आज मेरा इंतज़ार ख़त्म हो गया और मुझे आध्या मेरा प्यार मिल गया थैंक्यू सो मच🥰

आध्या :- हा भाभी थैंक्यू सो मच अगर आप ये सब ना करती तो शायद मै अपना प्यार भी एक्सेप्ट ना कर पाती, थैंक्यू सो मच भाभी

आध्या :- बस बस चलो अब ये रोना धोना बंद करो और नीचे चलो सभी इंतज़ार कर रहे होंगे हमारा

किआरा के बोलने पर सभी नीचे जाते है और घर वालों को अपना फैसला सुनाते है तो सभी खुश हो जाते है और सगाई करने की बोलते है तो सभी हामी भर देते है, सभी मिलकर थोड़ी और तैयारियां करते है अध्विक पंडित जी को ले आता है, पायल जी भी आन्या को नीचे के आती है क्युकी उसका फीवर अब ठीक था और आन्या किसी को परेशान भी नहीं करना चाहती थी तो वो सबके सामने झूठी मुस्कान बनाये रखती है ।
थोड़ी दर वाद सभी मिलकर दर्श का तिलक करते है और आध्या को चुनरी चढ़ाकर शगुन देते है, दर्श और आध्या फिर एक दूसरे कक रिंग पहनाते है, शादी का मुहूर्त 2 महीने बाद का निकलता है तो सभी सबकुछ तय करके 2 महीने बाद शादी करने की बोलते है, कुछ देर और बैठकर दर्श, तन्वी, गौरी जी और दिलीप जी चले जाते है ।

आन्या भी अपने कमरे मे आ जाते है, इवान आन्या को अपने रूम में जाता देख उसके पीछे जाने को होता है तो किआरा उसे रोक देती है और उसका हाथ पकड़ कर अपने कमरे में ले जाती है ।

कमरे में जाकर किआरा इवान का हाथ छोड़ देती है तो इवान थोड़े गुस्से से बोलता है 

इवान :- ये क्या हरकत है किआरा आपने मुझे आन्या के पास जाने क्यू नहीं दिया😡

किआरा :- देखिये मै जानती हु की आप अभी उससे बहुत से सावल पूछना चाहते है लेकिन अभी ये सही टाइम नहीं है, आपने देखा है ना आन्या अभी कितनी उदास है और किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रही, अभी उसे आप थोड़ा टाइम दीजिये जैसे ही वो थोड़ा नॉर्मल होगी हम खुद जाएंगे उनसे बात करने पर अभी आप उन्हे थोड़ा टाइम दीजिये, कही ऐसा ना हो की आपकी जल्दबाजी मै वो कुछ गलत कर बैठे ।

इवान किआरा की बात सुनकर डर जाता है ।









To be continued.....................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरफ आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट के साथ स्टीकर्स भी जरूर दीजियेगा ।

   17
5 Comments

Miss Chouhan

11-Nov-2022 11:32 AM

Nice story😊😊😊

Reply

Palak chopra

09-Nov-2022 04:27 PM

Shandar 🌸🙏

Reply

Gunjan Kamal

07-Nov-2022 10:48 PM

बेहतरीन

Reply