चरण मे तुम्हारे पड़े हम कन्हैया
चरण में पड़े हम तुम्हारे कन्हैया।
///////////////////////////////////
चरण में पड़े हम तुम्हारे कन्हैया
चरण चूम लूँ पद तुम्हारे कन्हैया।
नशा हो गया जाम पीकर तुम्हारा,
नज़र में भरा मद इशारे कन्हैया।
तेरी खुशबू से चाहती अब नहाना,
महकती फिरूँ रजधर वारे कन्हैया।
तड़पता तुम्हारे लिए ,मेरा जीवन,
द्वारे कब आयेगे, हमारे कन्हैया।
मेरे दिलमें तुम बिन अंधेरे है घेरे,
मेरे दिलमें भर दो उजारे कन्हैया।
नही कोई तुम बिन सहारा है मेरा,
मेरी नांव कर दो किनारे कन्हैया।
सुना श्याम सुंदर पतित तुमने तारे,
बनो सरिता जीवन सहारे कन्हैया।
सुनीता गुप्ता'सरिता'कानपुर
Gunjan Kamal
15-Nov-2022 05:55 PM
बहुत ही सुन्दर
Reply
Khan
11-Nov-2022 10:56 AM
Bahut khoob 😊
Reply
Muskan khan
09-Nov-2022 05:46 PM
Nice 👌👌
Reply