वो राजा बेटा...
हम वो अच्छा था,
बचपन वो अच्छा था,
उस वक्त राजा बेटा था,
उम्मीद था,
विकास शीलता था
वो राजा बेटा अच्छा था।
जो था-सहज था,
गन्दा भी था,
तो भी कुंठित न था,
न कोई पूर्वग्रह-
जो था सो था,
वर्तमान था,
भविष्य था ,
लेकिन भूत न था।
अनन्त का अवसर था,
अब विकार हैं, गांठ हैं,
बंधी बंधाई नजरें हैं,
आंखों में सुंदरता तो थी,
लेकिन-
पूरी दुनिया मां थी,
सृष्टि के वक्त की सहजता थी,
राजा अंश था,
राजा ही था, राजा बेटा था।
#राजा
#राजयोग
#सृष्टिदशा
Miss Lipsa
30-Aug-2021 04:07 PM
Waaah
Reply