Sunita gupta

Add To collaction

बालों मे चांदी

जब बालों में चांदी की परतें चढ़ने लगे, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
जब घुटनो टखनों में टीस सी उठने लगे, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
जब आंखों में उजले बादल से छाने लगे, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
जब कमर की बेल्ट इक नयी छेद मांगने लगे
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
जब तेज कदम चलने से सांस हांफने लगे, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
टूटे ख्वाब अधूरी ख्वाहिशें मुंह ताकने लगे, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
जब रिश्ते- नाते नया अर्थ समझाने लगें, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
जब दिल हर चीज की तरकीब बताने लगे, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
जब बचपन जवानी की यादें सताने लगें, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी!
 कदम बुढापे की दहलीज पर ले जाने लगे, 
तो समझो कि उम्र पचास पार कर गयी! 
अब तो जब जहां जैसी जरूरत हो जिसे
सबके काम आईये! 
उम्र को तो हराना तो असंभव है साथ में
 इसके लिए हंसिये और मुस्कुराईये!!जब आप अपने काम को अपने प्राण से ज्यादा चाहने लगते हो,तो आपके साथ एक और शक्ति जुड़ जाती है, जिसे ईश्वरीय शक्ति कहते है,
   🌷🌹सुप्रभातम् 🌹🌷

   17
9 Comments

Gunjan Kamal

16-Nov-2022 08:01 PM

शानदार प्रस्तुति 👌

Reply

Rafael Swann

14-Nov-2022 07:55 PM

Behtreen 🙏

Reply

Teena yadav

12-Nov-2022 06:02 PM

बहुत सुन्दर रचना लिखी है आपने

Reply