जन्माष्टमी
सर्वप्रथम आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं💐💐
कन्हैया आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनायें रखें 🙏🙏
इस पावन अवसर पर स्व रचित कुछ दोहे - -
मास भाद्र की अष्टमी , लीन्ह मनुज अवतार ।
आधी रात प्रगट भये , सोये पहरेदार ।।
आयी है जन्माष्टमी , मची धूम चहुँओर ।
आएंगें नर रूप में , श्याम सखा चितचोर ।।
कान्हा तेरी आस में , नैना हुए अधीर ।
कब आओगे साँवरे , हरने जग की पीर ।।
कलियुग में है हो गया , दुष्टों का ही राज ।
शरणागत प्रभु आपके , आप ही रखो लाज ।।
Ankit Raj
12-Oct-2021 02:35 PM
जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏
Reply
Ramsewak gupta
12-Oct-2021 09:15 AM
बहुत खूब लिखा
Reply
Miss Lipsa
01-Sep-2021 09:25 PM
Wow
Reply