लेखनी प्रतियोगिता -15-Nov-2022
झूठे प्यार का ओछा चेहरा
सुबह खबर में दिखा था
एक लड़की के 35 टुकड़े
अखबार में सुबह के लिखा था।
एक लड़की चाहत की पुतली
आशाओं की दुनिया लेकर
मांगा था साथ सदा के लिए
बदले में अपना सब देकर।
इतना वीभत्स हुआ दानव
मारा पीटा पहले भरके
यूं गला घोंटकर मार दिया
फिर फेंक दिया टुकड़े करके।
ये प्यार का है परिणाम अगर
तो आग लगा दो चाहत को
किस मुंह से प्यार कहोगे इस
सच्चाई की कड़वाहट को।
सुनो बच्चियों ध्यान रखो
ये प्यार मोहब्बत धोखा है
जो सब कुछ जला के राख करे
ये उस आंधी का झोंका है।
तुम उन्नत बनो विकास करो
अपने माँ बाप की लाज रखो
मन को थोड़ा काबू में कर
जीवन का सच्चा सार चखो।।
।
।
Shashank मणि Yadava 'सनम'
16-Nov-2022 07:41 AM
बहुत ही सुंदर,,,, लाजवाब खूबसूरत संदेश आज की युवा पीढ़ी को
Reply
Ayshu
16-Nov-2022 06:33 AM
Nice
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
15-Nov-2022 11:58 PM
अति सुन्दर भाव लिखा है आपने 🌸👌💐
Reply