लेखनी कहानी -17-Oct-2022... नववर्ष..
नया साल आया
ढेरो खुशियों लाया..
बीते कल की यादों के साथ
आने वाले की पलों की सौगात लाया.. ।।
कुछ गम़ दे गया
कुछ खुशियाँ भी लाया..
कुछ नए रिश्ते लाया..
तो कोई रिश्ता छीन भी गया..।।
हंसी के नए आयाम लाया
रोने के कुछ मंजर भी लाया..
कुछ सपने सच कर गया तो
कुछ ख्वाब चूरचूर कर गया...।।
जनवरी में संक्रांति लाया
फरवरी में प्यार जगाया
मार्च में रंगों की सौगात लाया
अप्रैल में चेटीचंड मनाया
मई -जून में तपती गर्मी
तो जूलाई में हल्की फूहार लाया..
सितम्बर में सावन के झूले
तो अक्टूबर में दिवाली की चमक..
नवम्बर में बढ़ती ठंड के साथ
दिसम्बर में क्रिसमस मनाया.. ।
इस तरह इस वर्ष को विदा किया
आने वाले वर्ष का अभिनंदन होगा..
2022 विदा लेगा..
2023 बांहों में समाएगा..।
Raziya bano
17-Nov-2022 04:59 PM
Nice
Reply
Haaya meer
17-Nov-2022 04:09 PM
Superb 👌👌
Reply
Sachin dev
17-Nov-2022 11:46 AM
Well done ✅
Reply