Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 46"

जब सभी घरवालों ने आन्या के हॉस्पिटल जाकर अबॉर्शन करवाने की बात सुनी तो वो हैरान हो गये 


( दरअसल जब इवान और किआरा को आन्या के बारे मे पता चला था तब पायल जी ने उनकी बाते सुन ली थी, लेकिन तभी किआरा की फैमिली के आ जाने के कारण वो इवान से कुछ नहीं पूछ पाई थी, जब सभी चले तब पायल जी ने सुमित्रा जी, सुजीत जी ओर अजय जी के सामने इवान ओर किआरा को बुलाकर इस बारे मे पूछा तो उन दोनो ने उन्हे सब बता दिया ओर ये भी रिक्वेस्ट की कि इस बारे मे आन्या को ना पता चले की हमे ये सब पता है, सभी ने उनकी बात मान ली थी ओर तबसे वो सब आन्या का ओर भी ज्यादा ख्याल रखने लगे थे ) 

इवान :- हाँ अबॉर्शन दरअसल आन्या प्रेग्नेंट है उसे हॉस्पिटल मे राहुल ने देख लिया था, उसने आन्या को ये सब करने से रोका ओर मुझे बताया, वो जानता था की अगर आन्या की प्रेगनेंसी की बात बाहर आई तो हम सबकी ओर सबसे ज्यादा आन्या की कितनी बदनामी होगी इसलिए उसने आन्या से शादी करने का फैसला लिया, उसने मुझे अपने घर बुलाकर शादी करने की परमिशन मांगी ओर मैने उन दोनो की शादी मंदिर मे करवा दी, आज राहुल ने हमारे परिवार ओर आन्या को बदनाम होने से बचा लिया 



...............FLASHBACK..............



इवान एक मीटिंग मे था जब उसे राहुल का कॉल आया, जब मीटिंग ख़त्म हुई तब उसने अपना फोन चेक किया और जब राहुल का मैसेज देखा तो फ़ौरन कार लेकर राहुल के घर के लिए निकल गया क्यूकी राहुल ने उसे घर आने का मैसेज भेजा था, इवान जब राहुल के घर पहुचा तब राहुल और आन्या ने अपने कपड़े चेंज कर लिए थे, राहुल इवान का हाथ पकड़ उसे अपने कमरे मे ले गया और उसे सब बताया तो इवान बोला

इवान :- तो अब क्या करे राहुल

राहुल :- मै आन्या से शादी करना चाहता हु इवान और इसके लिये मुझे तेरी जरूरत पड़ेगी 

इवान ( हैरानी से ) :- आन्या से शादी, राहुल तु ये सब सोच समझ कर तो बोल रहा है ना, देख ये सब करने की जरूरत नहीं है तुझे हम कोई ना कोई हल निकल ही लेंगे

राहुल :- इवान मैने तय कर लिया है ओर सोच समझकर ही ये फैसला लिया है, प्लीज तु इसमे मेरा साथ दे, मै आन्या से शादी करना चाहता हु

इवान :- लेकिन......

इवान आगे कुछ बोलता उससे पहले ही राहुल ने उससे रिक्वेस्ट की तो इवान ने आन्या ओर उसकी शादी की बात पर हामी दे दी, उसने प्रॉमिस किया की वो कभी आन्या ओर उसके बच्चे को किसी भी चीज की कमी नहीं होगी, वो हमेशा उसका ख्याल खुदसे भी ज्यादा रखेगा
इवान ने आन्या ओर राहुल की शादी मंदिर मे करवा दी ओर उन दोनो को घर ले आया ।




...............FLASHBACK END...............





अध्विक ( गुस्से से ) :- भाई बस एक बार हमे ये पता चल जाए की आन्या के साथ ये सब किसने किया है बस फिर तो मै उसकी जान ले लूंगा😡 

इवान :- शांत हो जाओ अध्विक, अभी जोश से नहीं होश से काम लेने का समय है, हमे आन्या का ध्यान रखना है, उससे इन सब के बारे मे पूछकर उसे परेशान नहीं करना है

अध्विक ने हाँ मे सर हिलाया ओर सभी ने आध्या ओर दर्श के वापस आने के बाद रिसेप्शन रखने की सोची और सभी अपने काम मे लग गये, इवान और अध्विक राहुल के घर गये और उसे अच्छे से साफ करवाकर डेकोरेट करवा दिया था 



राहुल आन्या के पीछे पीछे उसके साथ उसके रूम मे गया, आन्या जब रूम मे आई तो उसे वो कड़वी यादे याद आने लगी जो उसने इतने दिनों से सही थी, आन्या को इस रूम का हर कोना अपनी आपबीती बता रहा था जो आन्या पर बीती थी, हर पल बेड के कोने से टिक्कर रोना सब कुछ ।
आन्या के कदम लड़खड़ा गये तो राहुल ने उसे पीछे से संभाल लिया, राहुल असमंजस मे आन्या को देखने लगा की क्यू वो इतना डर रही है, आन्या पलटकर राहुल के गले लग गई और रोने लगी तो राहुल उसे शांत करवाते हुए अंदर लाया और उसे बेड पर बिठाकर उसके हाथो को पकड़कर बोला

राहुल :- क्या हुआ आन्या, तुम ठीक तो हो ना, कही कोई प्रॉब्लम तो नही हो रही, अगर हो तो बता दो 

आन्या :- नहीं राहुल जी मुझे कोई परेशानी नहीं है, वो... वो......

राहुल :- क्या हुआ आन्या बताओ मुझे

आन्या ( जल्दी से ) :- वो... कुछ नही मै ठीक हु 

आन्या इतना बोलकर जल्दी से वाशरूम मे चली गई और दरवाज़ा बंद करके शावर के नीचे बैठ रोने लगी
राहुल बाहर खड़ा सोच रहा था की अचानक आन्या को क्या हुआ, पर उसके पास इस सवाल का कोई जबाब नहीं था, वो वही बेड पर जाकर आँखे बंद करके लेट गया क्युकी हॉस्पिटल मे दिनभर ड्यूटी और फिर उसके बाद ये सब हुआ की वो फिजिकली और मेंटली दोनो तरह से थक गया था अब उसे आराम की जरूरत थी

कुछ देर बाद आन्या वाशरूम से बाहर आई तो उसने बाथरोब पहना हुआ था क्यूकी वो अपने कपड़े ले जाना भूल गई थी, उसने राहुल को सोते देखा तो फट से कपड़े लेकर चली गई, राहुल जो अपनी अधखुली आँखो से सब देख रहा था उसने आन्या के जाते ही अपनी आँखे बंद करली और कुछ ही देर मे उसे नींद लग गई
आन्या अपने कपड़े चेंज करके आई और उसने बेड पर राहुल को सोते देखा तो वो सोफे पर लेट गई और राहुल की तरफ देखने आज जो हुआ उसके बारे मे सोचने लगी, राहुल को देखते देखते आन्या की कब आँख लग गई उसे पता ही ना चला ।



*************



किआरा अपने रूम मे बैठी वन्या और उत्कर्ष के साथ खेल रही थी, कुछ देर बाद इवान आया तो किआरा ने उसकी तरफ देखा जिसके चेहरे से थकान साफ झलक रही थी 
किआरा ने इवान को अपने पास बुलाया और उसे लेटने को कहा तो इवान उसकी गोद मे सर रखकर लेट गया, किआरा इवान का सर अपने हाथो से दबाने लगी तो इवान ने अपनी आँखे बंद करली पर कहा कुछ नहीं क्युकी उसका सिरदर्द भी हो रहा था दिनभर की थकान के कारण ।
वन्या और उत्कर्ष वही खेल रहे थे, वो भी किआरा की देखा देखी इवान के हाथो को दबाने लगे तो इवान और किआरा मुस्कुरा दिया, किआरा बोली

किआरा :- आप ठीक है इवान जी

इवान :- मै ठीक हु किआरा बस सर मे हल्का सा दर्द था जो अब दूर हो गया, एक बात पुछु तुमसे 

किआरा :- इवान जी आपको मुझसे कुछ भी पूछने के लिए इज़ाज़त लेने की जरूरत नहीं है आप बेझिझक पूछ सकते है जो पूछना हो

इवान ( थोड़ी सकुचाहट से ) :- क्या तुम्हे कभी मुझपर गुस्सा नहीं आया या कभी कोई शिकायत नहीं रही मुझसे ?

किआरा :- केसा गुस्सा और शिकायत इवान जी









To be continued.......................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए। 
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट के साथ स्टीकर्स भी जरूर दीजियेगा ।

   21
2 Comments

Radhika

22-Feb-2023 08:49 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

23-Nov-2022 05:22 PM

Nice part 👌

Reply