Sunita gupta

Add To collaction

Betiyan

बेटियां
########
अब जमाना बहुत बदल गया है ,सुन लो संकीर्ण मानसिकता के लोग ,कदम से कदम मिलाकर बेटियां अब चलती है ।
बेटियां कम नही बेटों से ।
वह घर मे रहती है घर के सारे काम भी करती हैं ,घर को रोशन भी करती है,बाहर जो निकले तो चांद पर पहुंचती है बेटियां ।
जिसे तू खुद से कम समझता रहा है दम ,बेटियां जो चाहती हैं कर गुजरती है ।कदम से  कदम मिलाकर चलती है बेटियां ।बेटियां कम नही बेटों से ।
बो मां के रूप मे, पत्नी के रूप मे ,रिश्तों को खूब निभाती है बेटियां ,मान रखती है ।दर्द दुख बांटती है अपनो के दोस्त बनकर  के।बेटी बो होती है ,विदा हो के भी मां बाप को साथ रखती है ।

किसी से कम नही है बेटियां ,कदम से कदम मिलाकर चलती है बेटियां ,कम नही है बेटों से ।
सुनीता गुप्ता सरिता कानपुर।

   21
5 Comments

यथार्थ चित्रण,, बेहतरीन बेहतरीन

Reply

Teena yadav

21-Nov-2022 08:37 PM

OSm

Reply

Sachin dev

21-Nov-2022 04:43 PM

Nice 👌

Reply