Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -21-Nov-2022

दिल का हाल

उठते इन सवालों मे
ऩ दफऩ हो जा ऊ मे
कर दे मेरे दिल मे उजाला
इक दिये सी जल जा ऊ मे

न चंद शब्दो मे
मेरा हाल ए दिल बया होगा
न जाने कितने कागज के टुकड़ों मे
मेरा दास ता ने इश्क फऩा होगा।


इश्क

खुबसुरती है तुम्हारी हर बातो मे
इश्क भरे हर उस ओहसासो मे
खुबसुरती तुम्हारे चेहरे का नूर है
तुम्हारी हर अदा बहुत ही खुब है

खुबसुरती  तुम्हारी सुरत मे है
खुबसुरती तुम्हारी सीरत मे है
बोली मे तुम्हारे मिठास है
और  दिल मे प्रेम का वास है
-अभिलाषा देशपांडे

   25
7 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन,

Reply

Varsha_Upadhyay

22-Nov-2022 09:19 AM

Speechless

Reply

Punam verma

22-Nov-2022 08:59 AM

Very nice

Reply